ट्रम्प से बोले अमेरिकी...मोदी से सीखो राज करना...हमें क्यों बर्बाद कर रहे हो !
Apr 7 2017 5:21PM, Writer:Riteish
अपनी रंगीन मिजाजी के लिए मशहूर ट्रम्प की छुट्टियों की कीमत अमेरिका की जनता को चुकानी पड़ रही है। इसी के कारण अब अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन शैली की चर्चा हो रही है। वो किस तरह से साधारण जीवन जीते हैं और एक भी छुट्टी नहीं लेते हैं। बता दें कि ट्रम्प फिलहाल फ्लोरिडा में एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं। वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए फ्लोरिडा आए हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक ट्रम्प कई बार फ्लोरिडा आ चुके हैं। अब तक डोनल्ड ट्रम्प की फ्लोरिडा यात्राओं पर करीब 1 अरब 54 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। केवल ट्रम्प ही नहीं बल्कि उनके परिवार के कारण भी अमेरिका की सरकार को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक ट्रम्प 7 बार फ्लोरिडा जा चुके हैं। वो अक्सर अपना वीकेंड फ्लोरिडा में मनाते हैं। अगर अनुमान लगाया जाए तो ट्रम्प की हर फ्लोरिडा यात्रा पर लगभग 19 करोड़ की रकम खर्च होती है।
डोनल्ड ट्रम्प के अलग दो बार राष्ट्रपति रहे ओबामा के 8 सालों के कार्यकाल में कुल यात्राओं का कर्च 6 अरब 22 करोड़ रुपये आया था। इस तरह से औसतन ओबामा की यात्राओं पर हर साल 77 करोड़ रुपये खर्च हुए। दूसरी तरफ राष्ट्रपति बनने के एक महीने के अंदर ही ट्रंप ने इस रकम की बराबरी कर ली। इसके साथ ही डोनल्ड ट्रम्प अब तक तीन बार गोल्फ खेलने के लिए भी छुट्टी पर जा चुके हैं। इन तीनों छुट्टियों को मिलाकर अमेरिका के सरकारी खजाने से लगभग 64 करोड़ की रकम खर्च हो चुकी है। ट्रम्प के साथ साथ उनकी पत्नी और बच्चे के ऊपर भी काफी खर्च आ रहा है। बता दें कि ट्रम्प की पत्नी मेलेनिया और उनका छोटा बेटा न्यूयॉर्क के ट्रम्प टावर में ही रहते हैं। उन दोनों की सुरक्षा में भी हर महीने काफी ज्यादा खर्च आता है। इन सारे कारणों से अमेरिका में नरेंद्र मोदी की जीवन शैली की चर्चा हो रही है। ट्रम्प की छुट्टियों से परेशान अमेरिकी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी की तरह ही ट्रम्प को बिना छुट्टी लिए काम करना चाहिए. जिस तरह से नरेंद्र मोदी बिना छुट्टियों के साधारण जीवन जीते हैं उसी तरह से ट्रम्प को भी रहना चाहिए।