image: Pm modi slams pakistan without taking name-0417

ये है पीएम मोदी का स्टाइल..बिना नाम लिए पाकिस्तान को किया ‘चेकमेट’ !

Apr 8 2017 7:39PM, Writer:Riteish

शेख हसीना के साथ साझा बयान देते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जम कर खरी खोटी सुनाई। पाकिस्तान पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और उसके पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं दक्षिण एशिया में एक देश है जो आतंकवाद का पोषक है। जिसकी प्रेरणा आतंकवाद है। प्रधानमंत्री दिल्ली में 1971 की जंग में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उस पर सियासी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। खास बात ये है कि मोदी ने शेख हसीना के सामने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि दक्षिण एशिया में एक ऐसी सोच है जो कि आतंकवाद से प्रेरणा लेती है और उसकी पोषक है। उन्होंने कहा कि एक ऐसी सोच जिसका वैल्यू सिस्टम मानवता पर नहीं, बल्कि हिंसा और आतंकवाद पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि इस सोच का मकसद ही ये है कि आतंकियों के जरिए आतंक फैलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच से किसे फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक ऐसी सोच है जिसके नीति-निर्माताओं को आतंकवाद मानवतावाद से बड़ा लगता है। विकास से बड़ा विनाश लगता है। सृजन से बड़ा संहार लगता है। विश्वास से बड़ा विश्वासघात लगता है। ये सोच पूरे क्षेत्र के विकास में बाधा का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सोच के कारण भारत और बांग्लादेश के लोग शिकार बन रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 1971 की जंग में शहीद हुए भारतीय सैनिकों और मुक्ति योद्धाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का जन्म एक नई आशा का उदय था। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1971 का इतिहास दर्दनाक पलों की याद दिलाता है। अप्रैल के ही महीने में वहां नरसंहार अपने चरम पर था।

पीएम मोदी ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि 1971 की जंग में भारतीय सेना ने इंसानियत का परिचय दिया था। जंग के बाद बंदी बनाए गए पाकिस्तानी कैदियों को छोड़ने और जंग की बर्बरता के दौरान भी भारतीय सेना अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटी। भारतीय फौज ने 90 हजार पाक सैनिकों को सुरक्षित जाने दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्ति योद्धाओं के लिए तीन ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल मुक्तियोद्धाओं के 10 हजार बच्चों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। आने वाले पांच सालों में इस योजना का फायदा 10 हजार और बच्चों को दिया जाएगा। इसके लिए मुक्ति योद्धाओं को 5 साल के लिए मल्टिपल एंट्री वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ भारत में मुफ्त इलाज के लिए 100 मुक्ति योद्धाओं को मदद दी जाएगी। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मोदी के इस एलान के बाद उन्हे धन्यवाद किया।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home