हनुमान जयंती पर मोदी स्पेशल…सांसदों से कहा… ‘ले आओ विकास की संजीवनी’ !
Apr 11 2017 7:37PM, Writer:Shantanu Mishra
केंद्र की बीजेपी सरकार अपने तीन साल पूरे करने वाली है। तीन साल के दौरान सरकार के काम को जनता तक ले जाने के लिए पीएम मोदी ने सांसदों से कहा है। उनका कहना है कि बीजेपी के सांसद अपने अपने क्षेत्रों में जनता को सरकार के विकासवादी कामों के बारे में बताएं। सरकार के फैसलों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें। मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से बीजेपी सांसदों की क्लास ली। उन्होंने हनुमान का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद पवनपुत्र की तरह बिना थके काम करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान ने पूरी जिंदगी राम से कोई सवाल नहीं किया वो उनके चरणों में शीश झुकाए रहे। लक्ष्मण के बेहोश हो जाने के बाद वो खुद ही संजीवनी लेने के लिए हिमालय चले गए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के सांसद किसी निर्देश का इंतजार न करें और हनुमान की तरह जनता की सेवा में लग जाएं। सांसद खुद से आगे बढ़कर काम करें और सरकार के काम को जनता तक ले जाएं। बताया जा रहा है प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा है कि वो अपने क्षेत्र में खुद की पहचान बनाएं। किसी सांसद के क्षेत्र में अगर मोदी की जय जयकार हो रही है तो सांसदों की क्यों नहीं। उनकी भी जय जयकार होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने सांसदों को इशारों में कहा है कि वो हनुमान की तरह बिना कुछ लिए जनता की मदद करें। जिस तरह हनुमान ने जिंदगी भर हमेशा दिया कुछ लिया नहीं उसी तरह सांसद भी काम करें। इस से जनता में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ेगा। ये पार्टी और सरकार के लिए अच्छा होगा।
जिस तरह से हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों में बीजेपी को सफलता मिली है उसे देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। यही कारण है कि पीएम मोदी ने बीजेपी के सांसदों को हनुमान की भक्ति का उदाहरण देते हुए ये सारी बाातें कहीं। बैठक के बारे में बताते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हनुमान की भक्ति के बारे में बताया। पीएम ने सबसे पहले हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी और उसके बाद कहा कि उनकी भक्ति और शक्ति हमारे लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने बजट सत्र को सार्थक बताया है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा में 21 और राज्यसभा में 14 बिल पास होने पर सभी को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश की जीत का जिक्र करते हुए पीएम नो कहा कि देश में बीजेपी और एनडीए को लेकर सकारात्मक माहौल है।