रिलायंस जियो कस्टमर्स के लिए बड़ा गिफ्ट... अब एयर टिकट में 15% डिस्काउंट !
Apr 18 2017 7:37PM, Writer:मीत
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के कस्टमर्स को अब एयरएशिया के टिकटों पर 15 फीसदी डिस्काउंट मिल सकता है। हाल ही में फाइनैंशियल एक्सप्रेस में एक खबर छपी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जियो के कस्टमर्स एयर एशिया की ऐप्लीकेशन की मदद से ये छूट पा सकते हैं । इसके लिए जियो के कस्टमर्स को 20 जून 2017 से 30 सितंबर 2017 के बीच एयर ट्रैवल करना होगा। कहा ये भी जा रहा है कि एयर एशिया लगातार इस प्लान पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले 1 या दो दिन में इस ऑफर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी ट्वीट के जरिए भी दी है। हालांकि इस बीच ये कहा जा रहा है कि बाद में इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया। हो सकता है कि ऐलान से पहले जियो नहीं चाहती कि किसी भी तरह के ऑफर को सार्वजनिक कर दिया जाए। इसलिए कहा जा रहा है कि इस ट्वीट को डिलीट किया गया।
इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्कीम का लक्ष्य जियो की उस प्लानिंग को मजबूत करना है, जिसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स के साथ अपनी कॉम्पिटीटर टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ना चाहती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी ज्यादा कस्टमर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए लगातार प्लानिंग कर रही है । इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो आने वाले वक्त में अपने कस्टमर्स के लिए यात्रा और हॉस्पिटैलिटी जैसे ऑफर ला सकती है। लग रहा है कि इससे भारत में टेलिकॉम सेक्टर की जंग और भी ज्यादा तेज हो सकती है। आपको बता दें कि जियो ने फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा ऑफर के जरिए अपने प्लान की शुरुआत की थी। इसके बाद से तो इस कंपनी के खाते में लगातार कस्टमर्स जुड़ते गए। पहले ही महीने में इस कंपनी ने अपने साथ 1 करोड़ कस्टमर्स जोड़ दिए थे।
रिकॉर्ड तो तब टूटा जब जियो के पास दो महीने में ही 2 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हो गए। इसके बाद टेलिकॉम सेक्टर में एक बार फिर से जियो ने तहलका तब मचाया, जब सात महीने में ही इस कंपनी के पास 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हो गए थे । अब कहा जा रहा है कि अपने बड़े ऑफर्स के दम पर ये कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन सकती है। इससे देश की तमाम बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में बवाल मचा है। देखा जा रहा है कि तमाम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े बड़े ऑफर्स लॉन्च कर रही हैं। इस बीच रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक और खुशखबरी देने की प्लानिंग कर डाली है। कहा जा रहा है कि अब हवाई सफर करने वालों को स्पेशल ऑफर के तहत 15 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा सकता है। माना जा सकता है कि अपने कस्टमर्स के लिए रिलायंस जियो बंपर तोहफा लाने जा रहा है।