image: Kedarnath darshan live-0417

Video: कीजिए बाबा ‘केदारनाथ’ के दर्शन LIVE...देखिए...महादेव ने आपको बुलाया है !

Apr 29 2017 11:43AM, Writer:मीत

देवों के देव महादेव यानी केदारनाथ के कपाट इस 3 मई को खुलने जा रहे हैं। इस बीच हम आपके लिए एक एक्सलूसिव वीडियो लेकर आए हैं। ये वीडियो बाबा केदारनाथ की डोली का है। वो डोली जिसमें बाबा उखीमठ से होते हुए केदारनाथ की तरफ जाएंगे। इसमें आप देख सकते हैं बाबा केदारनाथ की मूर्ति भी आपको दिख रही है। कहते हैं कि दिन की शुरुआत अगर महादेव के दर्शनों के साथ की जाए, तो दिन बेहतरीन निकलता है। ये वीडियो देखकर आपके दिल में भी हर हर महादेव के जयकारे उठेंगे। कुल मिलाकर कहें तो राज्य समीक्षा की कोशिश है कि आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो के जरिए बाबा केदारनाथ के दर्शन कराएं। बाबा केदारनाथ 6 महीने के प्रवास पर ऊखीमठ रहते हैं और फिर इसके बाद 6 महीने के लिए केदारनाथ चले जाते हैं। बाबा के भक्तों का तांता केदारनाथ में लगा रहता है। हालांकि ये वीडियो उस वक्त का है, जब बाबा केदारनाथ गौरीकुंड से ऊखीमठ के लिए जा रहे थे।

बाबा केदारनाथ के पट खुलेंगे और पीएम मोदी बाबा की शरण में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी तीन मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के समय केदारधाम में मौजूद रहेंगे। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि दो मई को पीएम मोदी दून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करेंगे और दून में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तीन मई को बाबा केदार के दर्शन के बाद पीएम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन मई को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम में दर्शन करेंगे। उत्तराखंड के चार धामों में से एक और 12 ज्योर्तिर्लिंगों में माने जाने वाले केदारनाथ धाम के कपाट तीन मई को खुलेंगे। इसकी डोली 30 अप्रैल को उखीमठ से रवाना होगी। डोली रवाना होने के बाद विधि-विधान के साथ तीन मई को पुरोहितों और राज्य के गणमान्य लोग मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत यात्रा तथा दर्शन कर केदारनाथ यात्रा की शुरुआत करेंगे।

बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के रावल भीमा शंकर ने ज्योतिषीय परामर्श और पंचांग देखकर कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को सजाया गया था। कहा जा सकता है कि एक बार फिर से देवभूमि की धरा के लिए पीएम मोदी का प्यार उमड़ पड़ा है। बाबा के दर्शनों के लिए देश के प्रधानमंत्री ने अपने सारे प्लान कैंसिल कर दिए हैं। एक बार फिर से सड़कों पर हर हर महादेव के नारे लगेंगे और माना जा रहा है कि मोदी अपने इस दौरे के दौरान कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ केदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले हैं। उनके साथ साथ देश के कई बड़े लोग यहां आने वाले हैं। इनमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर सचिवालय में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रपति 5 मई को देहरादून पहुंचेंगे। प्रणव मुखर्जी का रात्रि विश्राम देहरादून में ही होगा।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home