पीएम मोदी बुला रहे हैं...उन्हें ‘पहाड़’ जैसे जोशीले युवाओं की जरूरत है!
Apr 29 2017 8:05PM, Writer:Shantanu
लगातार विजय रथ पर सवार बीजेपी के हौसले बुलंद है। पार्टी की नीतियों से जनता सहमत होती दिखाई दे रही है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है या फिर जहां पर बीजेपी का अच्छा जनाधार है वहां तो पार्टी लगातार आगे बढ़ ही रही है। साथ ही जिन राज्यों में बीजेपी का जनाधार नहीं है वहां भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की सियासी जमीन को मजबूत करने में लगे हैं। अपने मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी के साथ कुछ दमदार युवाओं को जोड़ना चाहती है। दरअसल बीजेपी को लग रहा है कि लगातार जीत से साफ है कि जनता तक पीएम मोदी और उनकी सरकार का काम पहुंच रहा है। अब उसको दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए युवा जोश की जरूरत है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने न्यू इंडिया का नारा दिया था।
अब प्रधानमंत्री युवाओं को राजनीति में ज्यादा मौके देने की बात कर रहे हैं। ओडिशा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी ये बात दोहराई गई थी। युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी टैलेंट हट का आयोजन करने वाली है। तो अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं और उनके साथ मिल कर काम करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जनता तक सरकार के काम को पहुंचाने के लिए अब व्यापक स्तर पर काम करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए पार्टी टैलेंट हंट का आयोजन करने पर विचार कर रही है। बीजेपी चाहती है कि देश भर से ऐसे युवा चेहरों को खोजा जाए जो पार्टी की नीतियों और सरकार के काम का संदेश लोगों तक पहुंचा सके। सोशल मीडिया सेल के जरिए बीजेपी को देश भर से सुझाव मिल रहे हैं। इनमें मॉक संसद का आयोजन, चर्चा करना शामिल है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बीजेपी का जनाधार जिस तरह से बढ़ा है और पीएम मोदी की लोकप्रियता में जिस तरह से इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए देश के युवा पार्टी के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं। बीजेपी को ऐसे युवा प्रवक्ता चाहिए जो देश के युवाओं के लिए राजनीति में एक उदाहरण बन सकें। जिनसे देश की युवा जनता खुद को जोड़कर देख सके। नए चेहरों के मौका देने से पार्टी का आधार और बढ़ेगा। बीजेपी की योजना है कि युवा और नए चेहरे जनता से जुड़े मुद्दों पर बेतर रिसर्च करें और उनका बैकग्राउंड साफ हो। बता दें कि अभी तक बीजेपी ने बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया था। इसके बाद अगला कदम पार्टी में युवा जोश को शामिल करना है। बता दें कि पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि आने वाले चुनाव सोशल प्लेटफॉर्म पर लड़े जाएंगे। इस के लिए युवा चेहरों को आगे किया जाएगा।