image: North korea warns america for nuclear attack-0517

महाविनाश की तैयारी...पागल तानाशाह की दुनिया को परमाणु हमले की धमकी !

May 1 2017 5:52PM, Writer:मीत

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम ने दुनिया को बड़ी चेतावनी दे डाली है। किम का कहना है कि वो दुनिया के किसी भी कोने में न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। दरअसल बीते कुछ महीनों से नॉर्थ कोरिया के पेनिनिसुला में तनाव बना हुआ है। तानाशाह इससे पहले एटमी जंग की धमकी दे चुका है। उधर इस इलाके में अमेरिका अपने जंगी जहाजों का बेड़ा भेज चुका है। एक न्यूज एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा भी इस खबर के और भी पहलू हैं। इसके साथ नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय का कहना है कि नॉर्थ कोरिया कहीं भी और किसी भी वक्त न्यूक्लियर टेस्ट करने की क्षमता रखता है। इसके बाद कहा गया है कि इस बात का फैसला तानाशाह को ही लेना है। इससे पहले नॉर्थ कोरिया कह चुका है कि अगर मुल्क पर किसी ओर देश की कार्रवाई हुई तो इसका जवाब न्यूक्लियर अटैक से दिया जाएगा।

अब आपको बताते हैं कि आखिर ये तनाव क्यों लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल अमेरिका और कोरियाई पेनिनसुला में तनाव बढ़ने की वजह नॉर्थ कोरिया का एटमी टेस्ट है। तानाशाह किम का कहना है कि वो किसी भी सिविल कानून का पालन नहीं करता है। बीते हफ्ते में 4 बार किम ने अमेरिका पर न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 3 परमाणु परीक्षण कर चुका है। एक रिपोर्ट कहती है 2006 से अब तक नॉर्थ कोरिया का तानाशाह 5 बार न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है। इसके अलावा पिछले साल किम ने अपने मुल्क में हाइड्रोजन बम के साथ 2 एटमी टेस्ट भी किए थे। 2017 में नॉर्थ कोरिया के एटमी टेस्ट के दौरान कुछ मिसाइलें जापान के कब्जे वाले समुद्री क्षेत्र में गिरी थी। इसके बाद से भी तनाव बेहद बढ़ गया था। इस बीच एक्सपर्ट्स का तो यहां तक कहना है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।

इससे पहले जब नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एटमी हमले की धमकी मिली थी, तो उस वक्त ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की तरफ जंगी जहाज बेड़ा कार्ल विन्सन तैनात कर दिया था। इसके अलावा अमेरिका ने सबसे बड़ी न्यूक्लियर सबमरीन और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम थाड को तैनात कर दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया पर अमेरिका की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य घेराबंदी की गई है। नॉर्थ कोरिया का तानाशाह भी इस बात को बखूबी समझता है और इस वजह से उसने अपने मुल्क में अब तक के सबसे बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज को अंजाम दिया था। दरअसल किम जोंग का इरादा था कि हथियारों पर लगी जंग को उतारा जाए और इस तरह से अमेरिका को भी चेतावनी दी जा सके। इस तरह से लग रहा है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच बड़े युद्ध के हालात पनप रहे हैं। इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया की दुश्मनी साउथ कोरिया से भी है। कहा तो ये भी जा रहा है कि साउथ कोरिया में बच्चों को कैमिकल अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home