image: Beautiful song of pawandeep rajan-0517

Video:इस उत्तराखंडी सिंगर ने बॉलीवुड को हिला दिया...वो भी पहाड़ी में गाना गाकर..गजब हो गया !

May 1 2017 8:52PM, Writer:मीत

आज हम आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं। इ वीडियो में उत्तराखंड की शान और द वॉयस इंडिया विनर पवनदीप राजन की आवाज है। पहाड़ी बोली में गाया गया ये गाना आजकल सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर जबरदस्त हिट्स पा रहा है। पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। वो 2015 में टीवी के शो 'द वाइस इंडिया' के विजेता बने थे। पवनदीप राजन ही वो सिंगर रहे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से उत्तराखंड का नाम सबकी जुबां पर ला दिय। अपनी आवाज से बॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगर्स को लुभा चुके पवनदीप राजन शो 'द वाइस इंडिया' में सिंगर शान की टीम में थे। शो 'द वाइस इंडिया' में पहले फेज के ब्लाइंड राउंड में पवनजीत राजन ने चारों जज मीका, शान, सुनिधि चौहान और हिमेश रेशमिया का दिल जीता था। इसके बाद दूसरे राउंड में सिंगर शान की टीम में शामिल हुए थे। आपको ये भी बतका दें कि पवनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे हैं। कभी वो चंडीगढ़ के रॉक बैंड समूह से जुड़े थे।

इसके अलावा पनवदीप गढ़वाली, कुमाऊंनी, एलबमों और पंजाबी फीचर फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग करते हैं। कहते हैं कि पवनदीप राजन ने डेढ़ साल की उम्र में ही अचानक थाली पर दादरा की ताल बजाई थी। कह सकते हैं कि बचपन से ही इस पहाड़ी ने संगीत को अपना साथी बना लिया था। अब पवनदीप राजन गायक सोनू निगम, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, अदनान सामी के साथ साथ फिल्म एक्टर गोविंदा, बॉबी देओल समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, वो पवनदीप ने पहाड़ी में गाया है। इस गाने के बोल हैं ‘बसिगे तू म्यारा दिल में सुवा’। आप एक बार इस गाने को सुनेंगे तो बार बार सुनते जाएंगे। ये पवनदीप की ही आवाज का जादू है कि आज वो हर किसी की पहली पसंद बन गए हैं। इस गाने को पवनदीप ने बेहतरीन तरीके से गाया है। इसके साथ ही इस गाने के बोल भी बड़े ही खूबसूरत हैं। इसके अलावा कैमरा वर्क तो लाजवाब ही कहा जा सकता है।

पवनदीप के बारे में कहा जाता है कि अगर एक बार उन्होंने कुछ अपने मन में ठान ली, तो वो उसे कर के ही छोड़ते हैं। गायकी को भी उन्होंने इसी तरह से अपना पैशन बना लिया था। आज ये गाना यू-ट्टूब पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। आज उत्तराखंड के गायकों का पूरे देश में जलवा है, ये बात तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे। जुबिन नौटियाल को ही देख लीजिए। जुबिन ने भी अपनी आवाज से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। कुछ इसी तरह पनवदीप का जलवा भी पूरा हिंदुस्तान देख रहा है। इस गाने के जरिए एक बार फिर से पवन ने धमाकेदार एंट्री मारी है। उत्तराखंड में लगातार ऐसे सिंगर्स अब सामने आ रहे हैं, जो अपनी छाप सभी पर छोड़ रहे हैं। इनमें से पंकज सती , अमित थपलियाल, शाश्वत पंडित और अर्पित शिखर भी ऐसे नाम हैं, जो आगे चलकर बड़ा कमाल करने का दम रखते हैं। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से भी पवनदीप को सुनहरे भविष्य की ढरों शुभकामनाएं ।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home