image: PM modi in kedarnath-0517

Live video: केदारनाथ धाम में पीएम मोदी...महादेव को किया दंडवत प्रणाम...जय देवभूमि !

May 3 2017 9:38AM, Writer:मीत

आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। इसी के साथ यात्रा का वक्त भी शुरू हो गया है। अब बाबा केदारनाथ का धाम फिर भक्तों की अगवानी के लिए तैयार हो गया है। इससे पहले हमने आपको एक ग्राउंड रिपोर्ट भी दिखाई थी, जिसमें लग रहा है कि केदारनाथ को अब पहले के मुकाबले ज्यागदा बेहतरीन बनाया गया है। आज सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। 2013 की तबाही के बाद केदरानाथ मंदिर में बीते तीन साल में यात्रा तो हुई, लेकिन मंदिर के रास्ते में आई हुई तबाही इतनी बड़ी थी कि उससे उबरने के लिए राज्य को काफी वक्त लग गया। व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में लंबा वक्त लग गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात की, सीएम त्रिवेंद्र ने ही पीएम मोदी की अगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

देहरादून पहुंचते ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कई बड़े बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का फूलमालाओं से स्वागत किया। शिव योगियों से लेकर राजयोगी तक भगवान शंकर के आदि धाम केदारनाथ पहुंच गए हैं। इन सभी को कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार था। पीएम मोदी ने जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था, ठीक उसी तरह से केदारनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया गया है। यहां आपको ये भी बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले पूर्न प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और विश्वनाथ प्रताप सिंह केदारनाथ की यात्रा पर जा चुके हैं। बाबा केदारनाथ के पहले दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त भी पहुंच गए हैं। इससे पहलसे ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ डोली पर सवार होकार अपने धाम पहुंचे थेे। परंपरा के मुताबिक 6 कुमाऊं रेजिमेंट ने बैंड की धुन से बाबा केदारनाथ का भव्य तरीके से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के पहुंचने पर भी बैंड की धुन से स्वागत किया गया। पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड से किस कदर प्यार करते हैं, इस बात के बारे में भी हम आपको बताने जा रहे हैं। लेकिन अपने दौरे पर पहले ही पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि दौरे पर वो सिर्फ उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद लेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी ने कहा है कि पहाड़ी व्यंजन सेहत के लिए सबसे बेहतरीन है। पीएम मोदी के लिए खाने की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम ही करेगा। अब ये भी जान लीजिए कि मोदी को खाने में क्या परोसा जाएगा।। नाश्ते के मैन्यू में अंकुरित सलाद, सैंडविच, दलिया, ड्राई फ्रुट, जूस या कॉफी दी जाएगी। लेकिन दोपहर का भोजन शुद्ध पहाडी़ होगा। बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन में झंगोरे की खिचड़ी, कोदे के आटे की रोटी, झंगोरे की खीर, कोदे की पूरी, काली दाल के पहाड़ी व्यंजन और अंकुरित सलाद दी जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो बाबा के दर्शनों के बाद मोदी पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे।




  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home