हिंदुस्तान पर ISIS की नजर...पाकिस्तान से मिले हाथ..बनाया ये हाहाकारी प्लान !
May 3 2017 7:05PM, Writer:मीत
दुनिया के सबसे दुर्दांत संगठन ISIS ने पाक से हाथ मिला लिया है। ये दोनों मिलकर अब भारत में पीड़ित कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत के युवाओं को आतंक के रास्ते पर लाने के लिए ये सारी साजिश रची गई है। बताया जा रहा है कि भारत के युवाओं को आतंक के रास्ते पर लाने के लिए पाक और ISIS मिलकर काम कर रहे हैं। दरअसल भारत में मुस्लिमों के साथ होने वाली घटनाओं पर आईएस पैनी नजर रखता है। जैसे ही कोई घटना सामने आती है, तो युवाओं के बीच आईएस ये संदेश देने की कोशिश करता है कि भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है। इन संदेशों के जरिए आईएस मुस्लिम युवकों को गैर मुस्लिमों से बदला लेने के लिए उकसाता है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह से आईएस भारतीय युवाओं को अपने करीब लाने में मदद कर रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आईएस को इस काम के लिए पाक का भी साथ मिला है।
आईएस अपनी ऑनलाइन मैगजीन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर भारत के युवाओं को अपनी तरफ खींच रहा है। सोशल मीडिया पर ग्रुप तैयार किया जाता है और उनमें ऐसी घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और भारत के कुछ और हिस्सों में एक खास समुदाय के साथ बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखकर आईएस सोशल मीडिया का जबरदस्त इस्तेमाल कर रहा है। ऐसी हर घटनाओं का इस्तेमाल आईएस ने अपने फायदे के लिए किया है। बताया जा रहा है कि पाक में बैठे आतंकी आईएस को इसके लिए फंडिंग भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में कश्मीर में सेना की जीप से बंधे युवक का मामला, कथित गौ रक्षकों द्वारा मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीट कर की गई हत्या का मामला, सोनू निगम से जुड़ा अजान का मामला, राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मामला और देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले दंगों का जिक्र आईएस ने युवाओं को अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए किया है।
कुल मिलाकर कहें तो आईएस के आतंकी हाईटेक होते जा रहे हैं और भारत के युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं। इस बीच भारत सरकार भी आईएस की हर कदम का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि भारत सरकार ऐसे टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है, जो आईएस के हर कदम को नेस्तनाबूत कर सकेंगे। इससे पहले आपको याद होगा कि देश भर से ऐसी खबरें भी सामने आई थी, जब भारत के कुछ युवाओं के तार आईएस से जुड़े नजर आए थे। इनमें से कुछ का कहना है कि आईएस ने उन्हें अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए फंडिंग की। यहां तक कि कुछ युवाओं ने ये भी कहा था कि आईएस के साथ साथ पाकिस्तान का भी इसमें सबसे बड़ा हाथ है। पाक आतंकियों का गढ़ है, इस बात को तो आप अच्छे तरीके से जानते हैं। लेकिन अब ये मुल्क दुनिया के सबसे खूंखार आतंकियों को भारत में तबाही मचाने के लिए तैयार कर रहा है। अब देखना ये है कि आने वाले वक्त में सरकार किस तरह से इन नापाक घटनाओं का जवाब देती है।