Video: केदारनाथ में पीएम मोदी का वो अनदेखा वीडियो...जिसे देखकर आप गर्व करेंगे
May 3 2017 8:56PM, Writer:Shantanu
पीएम मोदी की विनम्रता के किस्से आपने सुने होंग। वो बेहद ही विनम्र स्वभाव के मालिक हैं। जब भी वो भाषण देते हैं तो कभी उन्हे गुस्से में नहीं देखा होगा। इसके साथ ही उनकी भाषण कला के भी लोग फैन हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों में जिस तरह से भीड़ उमड़ती है उस से साबित होता है कि वो देश की जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। जनता से जुड़ने का हुनर प्रधानमंत्री के पास है। वो सीधे जनता से संवाद करते हैं। मीडिया के सामने पीएम कम ही आते हैं। सोशल मीडिया, मन की बात के जरिए वो जनता से लगातार जुड़े रहते हैं। उनकी शख्सियत को लेकर कई बातें सामने आती रहती हैं। अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री की शख्सियत और स्वभाव को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे। यहां पर वो केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। पीएम मोदी मंदिर के अंदर जाने से पहले अपने जूते उतारने के लिए झुके तो उसी समय एक अधिकारी उनके पास आया और जूते उतारने में मदद करने की कोशिश की।
अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार आपने अक्सर देखा होगा। अधिकारी ही नहीं, बल्कि कई बार तो कुछ नेता भी अपने अध्यक्ष को खुश करने के लिए इस तरह की चापलूसी करते हैं। राहुल गांधी के जूते उतारते हुए नारायण सामी की तस्वीर आपने देखी ही होगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को गोद में उठाए पुलिसकर्मियों की तस्वीर भी आपने देखी होगी। केदारनाथ में जब पीएम मोदी के जूते उतारने के लिए अधिकारी सामने आया तो सभी को लगा था कि शायद मोदी उस से मदद ले लेंगे। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो इस वीडियो में आप देख सकते हैं। जैसे ही वो शख्स मोदी के पास आया, वो झुका और उनके जूते उतारने में मदद की कोशिश की। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने फौरन बडी विनम्रता से उसे मना किया औऱ कहा कि मैं खुद उतार लूंगा।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री ने किस अंदाज में शालीनता से उस शख्स को मना किया। उसके बाद वो खुद अपने जूते उतारने लगे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद भी मोदी के अंदर इतनी शालीनता और विनम्रता है। वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी जिक्र किया जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है। राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें उनके जूते नारायण सामी खोल रहे थे। ये भी कहा जा रहा है कि नेताओं को पीएम मोदी से सीख लेनी चाहिए कि सामान्य जीवन में किस शालीनता के साथ व्यवहार करना चाहिए।