image: Beautiful dance on pahari song

Video: इस पहाड़ी लड़की के डांस ने गदर मचा दिया... 3 लाख से ज्यादा लोग बोले…’शानदार’ !

May 4 2017 9:46PM, Writer:मीत

आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं। इस वीडियो में एक पहाड़ी लड़की उत्तराखंडी गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। दरअसल आज के दौर में पहाड़ी टैलेंट की आज दुनियाभर में चर्चाएं हो रही है। इनमें से एक टैलेंट सोनम शाह भी बन गई हैं। सोनम के बारे में कहा जाता है कि इनके डांस में जादू है। अपने डांस से ये महफिल का समां बांध देती है। बहुत ही शानदार डांस करने वाली सोनम ने यू-ट्यूब और फेसबुक के जरिए लोगों को अपनी तरफ खींचा है। आज हम आपको सोनम का जो डांस दिखा रहे हैं, वो उन्होंने ‘लौंडा च्रद्रा’ गाने पर किया है। ये गाना तो वैसे ही काफी हिट्स बटोर चुका है। लेकिन सोनम ने जिस तरीके इस गाने में डांस किया है वो बेहद ही शानदार है। इस गाने को देखकर आप भी एक बार के लिए खो जाएंगे। बेहतरीन डांस और बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है सोनम ने इस गाने में। ये डांस जबसे यू-ट्यूब पर अपलोड हुआ है, तबसे 3 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

मतलब कुछ मिलाकर इस गाने में तथ्यों और भाषा से छेड़छाड़ ना करते हुए, नयापन दिया गया है। बेहतरीन हैं उत्तराखंड के य़े नए बच्चे, जो लगातार अपनी प्रतिभा से लोगों को अपनी तरफ खींच रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर मंच सजा है। लग रहा है कि सब आने वाले गाने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच स्पीकर पर ‘लौंडा चंद्रा’ गाना बजता है और शुरू होता है सोनम शाह का बेहतरीन डांस। गीतों से बिना छेड़छाड़ किए हुए उन्हें और भी ज्यादा निखार रहे हैं ये डांसर्स और सबसे खास बात ये है कि अपनी जड़ों को किसी भी हाल में नहीं भूलना चाहते। आज देशभर में पहाड़ियों का डंका बज रहा है। एक तरफ पहाड़ी सिगर्स ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आवाज का लोहा मनवाया है और दूसरी तरफ ऐसे ऐसे डांसर सामने आ रहे हैं जो अपने दम से दुनिया हिलाने का माद्दा रखते हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि आगे चलकर उत्तराखंड के युवा किस लेवल पर जाने वाले हैं।

इतना जरूर है कि यू-ट्यूब पर सोनम का ये डांस काफी पॉपुलर हो गया है। इस डांस की दीवानगी का आलम ये है कि ये सभी के द्वारा पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि यू-ट्यूब पर ये वीडियो अपनी अलग ही छाप छोड़ेगा। इस डांस से पता चलता है कि आगे चलकर उत्तराखंड के युवा किस लेवल पर जाने वाले हैं। आज आप देख सकते हैं कि उत्तराखंड के कई सितारे बॉलीवुड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चाहे बात आप डांसर राघव जुयाल की बात करें या फिर सिंगर जुबिन नौटियाल की बात करें। चाहे आप अनुष्का शर्मा की बात करें या फिर दीपक खंखरियाल की करें । हर किसी ने बड़े मंच पर जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राज्य समीक्षा का उद्देश्य है कि ऐसे पहाड़ी डांसर्स को जल्द से जल्द बड़ा मंच मिले, जिससे वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। फिलहाल सोनम शाह को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से हार्दिक बधाई। ऐसे ही बढ़ती रहो, तरक्की करती रहो। मंजिलें आपका इंतजार कर रही हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home