image: Little girl anjali singing beautiful song

Video: उत्तराखंड की ये ‘छुटकी’ धाकड़ है..आवाज ऐसी कि दिल पर ठंडक पड़ जाएगी...

May 10 2017 12:16PM, Writer:मीत

आज के दौर में पहाड़ी टैलेंट की आज दुनियाभर में चर्चाएं हो रही है। इनमें से एक टैलेंट हम यू -टूयूब से ढूंढकर लाए हैं। जिस लड़की को आप वीडियो में देख रहे हैं, उसका नाम है अंजली। अंजली बेहतरीन आवाज की मालकिन है। छोटी सी उम्र में ही अंजलि ने सुरों से अपना दामन बांध लिया है। कहते हैं कि प्रतिभा कभी भी बेकार नहीं जाती। अंजली अपने स्कूल में बेस्ट सिंगर रह चुकी है। लेकिन कुमाऊं की रहने वाली ये लड़की, बस स्कूल तक ही सिमट गई थी। इसके बाद एक शख्स को भी अंजली की आवाज बेहद पसंद आई। उस शख्स ने अंजली से गाना गवाया और फिर उस यू-ट्यूब पर डाल दिया. राज्य समीक्षा को जैसे ही ये वीडियो मिला, वैसे ही हम इस वीडियो को आपके सामने लेकर आए हैं। आप भधई ये आवाज सुनकर मस्त हो जाएंगे। इतनी छोटी उम्र और उस पर ऐसी आवाज , कमाल है।कुमाऊं की रहने वाली अंजली के लिए कहा जाता है कि इनकी आवाज महफिल का समां बांध देती है।

बहुत ही शानदार आवाज की धनी अंजली लोगों तक अपनी आवाज का जादू पहुंचाना चाहती थी। ऐसे में एक शख्स ने अंजली की आवाज को दुनिया के सामने पेश करने के लिए यू ट्यूब पर ये वीडियो डाल दिया। अंजली ने किसी और भाषा या बोली के गाने नहीं , बल्कि उत्तराखंड के गीतों की ही तरफ फोकस किया है। बेहतरीन आवाज के जरिए हर बार अंजली कुछ ना कुछ नया करती हैं। इसके साथ ही वो नए नए प्रयोग भी करती हैं। जो गाना हम आपको दिखा रहे हैं, इस गाने में दिख रहा है कि अंजली के पास ना तो कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट है और ना ही वो किसी स्टूडियो में इस गाने को गा रही हैं।मतलब कुछ मिलाकर इस गाने में तथ्यों और भाषा से छेड़छाड़ ना करते हुए, नयापन दिया गया है। बेहतरीन हैं उत्तराखंड के य़े नए गीतकार और संगीतकार, जो अपनी आवाज को लगातार तराशते जा रहे हैं, पुराने गीतों से बिना छेड़छाड़ किए हुए उन्हें और भी ज्यादा निखार रहे हैं।

सबसे खास बात ये है कि अपनी जड़ों को किसी भी हाल में नहीं भूलना चाहते। आज देशभर में पहाड़ी सिंगर्स का डंका बज रहा है। पहाड़ी सिगर्स ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आवाज का लोहा मनवाया है। इस वीडियो से पता चलता है कि आगे चलकर उत्तराखंड के युवा किस लेवल पर जाने वाले हैं। अंजली ने जिस खूबसूरती से इस गाने को गाया है, वो कमाल है। इतना जरूर है कि यू-ट्यूब पर अंजली का ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है। उम्मीद है कि यू-ट्यूब पर ये वीडियो अपनी अलग ही छाप छोड़ेगा। इस गीत से पता चलता है कि आगे चलकर उत्तराखंड के युवा किस लेवल पर जाने वाले हैं। आज आप देख सकते हैं कि उत्तराखंड के कई सितारे बॉलीवुड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चाहे बात आप जुबिन नौटियाल की करें, या फिर दीपक खंखरियाल की करें या फिर अनुष्का शर्मा ही क्यों ना हों। हर किसी ने बड़े मंच पर जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। फिलहाल अंजली को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से हार्दिक बधाई। ऐसे ही बढ़ती रहो, तरक्की करती रहो। मंजिलें आपका इंतजार कर रही हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home