image: Preetam bharatwan new pahadi song

Video: पेश है प्रीतम भरतवाण का रिकॉर्डतोड़ गीत...पूरी दुनिया को दिया बड़ा संदेश !

May 11 2017 9:14AM, Writer:मीत

इतने प्यारे बोल और इतनी शानदार आवाज से इस गीत को पिरोया गया है। आप सुनेंगे तो सुनते रह जाएंगे। क्योंकि इस गाने में दर्द है, इस गाने में एक बेटी की पुकार है, इस गाने में एक बेटी कह रही है कि आखिर क्यों मुझे कोख में बार बार मार डाला जाता है। एक बेटी अपने माता पिता से पूछ रही है कि आखिर उसका कसूर क्या है । एक बेट अपने माता पिता से पूछ रही है कि आखिर उसकी गलती क्या थी, जो उसे पेट में ही मार डाला गया। आज देश भले ही तरक्की कर रहा हो, लेकिन ये भी सच है कि कोख में कत्ल कभी रुकते नहीं। उत्तराखंड भी इससे कभी अछूता नहीं रहा। कोख में कत्ल को रोकने के लिए भले ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसे योजनाएं सामने आई, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग हैं, जिन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रीतम ने इस बार ऐसे लोगों को संदेश दिया है कि आखिर बेटी की गलती क्या है , जो उसे पेट में ही मार दिया जाता है।

प्रतीम उत्तराखंड के सुपरहिट गायकों में से एक हैं। कभी उत्तराखंड में जागर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने वाले प्रीतम के बारे में कहा जाता है कि, वो जब भी कोई गाना लिखते हैं, तो उसमें रच जाते हैं, उसमें रम जाते हैं। सच कहें तो प्रीतम की इस जुगलबंदी का कोई सानी नहीं है। ये ही वजह है कि उत्तराखंड के गायकों में से वो सबसे ज्यादा अलग खड़े होते हैं। ये प्रीतम के ही शब्दों का जादू है कि , इस गाने को कहीं भी टूटने नहीं दिया। इसके अलावा इस गाने की वीडियोग्राफी भी बेहतरीन है। कहा जा सकता है कि प्रीतम ने इस बार अपनी धुन से सभी को हैरत में डाल दिया है। शायद ये पहला पहाड़ी गाना होगा, जो कन्या भ्रूण हत्या पर संदेश दे रहा है। गाने में एक अजन्मी बेटी, जिसे माता-पिता ने कोख में ही मार डाला। इस गाने में पाहड़ की खूबसूरत अदाकारा रेखा आनंद बिष्ट हैं। रेखा के लिए कहा जाता है कि वो एक्टिंग में इस कदर डूब जाती हैं कि सब कुछ जीवंत नजर आए।

इसके अलावा इस गाने में एक प्यारी सी बच्ची हैं, जो रेखा की ही बेटी हैं। अपनी अदाकारी से इस बच्ची ने तो गदर ही ढा दिया है। गाने के बोल हैं ‘हे बाबा जी तुमुन किले मार्यूं मैं’। यकीन मानिए आप इस गाने को एक बार सुनेंगे तो बार बार सुनते जाएंगे। वैसे भी इस बार काफी लंबे ब्रेक के बाद प्रीतम कोी धमाकेदार गाना लेकर आए हैं। प्रीम के लिए कहा जाता है कि वो धुन के पक्के है, और सच में वो संगीत की धुन के ही पक्के हैं। प्रीतम ने इस बार पुराने लीक से हटकर इस गाने को तैयार किया है। इसके अलावा खास बात ये भी है कि इस गाने का वीडियो एचडी क्वलॉलिटी का है। दिख रहा है कि पहाड़ का संगीत अब पुरानी क्वॉलिटी से निकलकर एचडी क्वॉलिटी की तरफ जा रहा है, जो कि एक बेहद ही अच्छा संकेत है। गाने के बोल शानदार हैं, गीत शानदार है, अदाकारी शानदार है, वीडियोग्राफी शानदार है, और जब हर चीज शानदार हो तो आपका भी ये वीडियो देखना काफी जरूरी है। अपने उत्तराखंड पर गर्व करने का ये मौका मत छोड़िए, थोड़ा सा वक्त निकालकर कर इस गीत को एक बार जरूर सुनिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home