image: A melodious pahadi song by preety and rahul semwal

Video: पहाड़ियों के आगे बॉलीवुड फेल है...जरा नए अंदाज में सुनिए ‘घुघूती’...सब भूल जाएंगे...

May 11 2017 11:35AM, Writer:मीत

बेहतरीन हैं उत्तराखंड के य़े नए गीतकार और संगीतकार, जो अपनी आवाज को लगातार तराशते जा रहे हैं, पुराने गीतों से बिना छेड़छाड़ किए हुए उन्हें और भी ज्यादा निखार रहे हैं। कमाल की जोड़ी है ये, दोनों ही आवाज और अंदाज के धनी हैं। राहुल सेमवाल और प्रीती सेमवाल, हो सकता है कि शायद आपने ये नाम ना सुना हो, लेकिन आज जान ही लीजिए। ये दोनों वो हैं, जो अपनी धुन और अपने गीतों से उत्तराखंड को बदलने का दम भर रहे हैं। आवाज ऐसी है कि एक बार सुनेंगे तो सुनते ही रहेंगे। लीजिए...आपके सामने हाजिर है ये बेहतरीन पहाड़ी गाना। एक बार सुनेंगे तो बार बार सुनते ही जाएंगे। एक बात तो है कि आज उत्तराखंड के सिंगर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। उनकी आवाज बोलती है। सबसे खास बात ये है कि अपनी जड़ों को किसी भी हाल में नहीं भूलना चाहते। आज देशभर में पहाड़ी सिंगर्स का डंका बज रहा है।

हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, इस वीडियो से पता चलता है कि आगे चलकर उत्तराखंड के युवा किस लेवल पर जाने वाले हैं। प्रीती सेमवाल और राहुल सेमवाल ने जिस खूबसूरती से इस गाने को पेश किया है, वो कमाल है। खास कर नरेंद्र सिंह नेगी जी के गाने में बिना छेड़छाड़ किए इन दोनों ने समा बांध दिया। इस गाने के बोल हैं ‘घुघूती घुरौंण लगी म्यारा मेत की’। इस वीडियो में दिख रहा है कि इन दोनों के पास ना तो भारी भरकम म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट है और ना ही वो किसी स्टूडियो में गाना गा रहे हैं। बस एक छोटी सी जगह, प्रीती की आवाज और राहुल की शानदार गिटार, बन गया ना शानदार कॉम्बिनेशन। मतलब कुछ मिलाकर इस गाने में तथ्यों और भाषा से छेड़छाड़ ना करते हुए, नयापन दिया गया है। सोशल मीडिया पर ये सभी के द्वारा पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि यू-ट्यूब पर ये वीडियो अपनी अलग ही छाप छोड़ेगा।

आज प्रीती और राहुल के हर गाने को यू-ट्यूब पर शानदार हिट्स मिल जाते हैं। इन दोनों ने किसी और भाषा या बोली के गाने नहीं , बल्कि पहाड़ के गीतों की ही तरफ फोकस किया है। अपनी आवाज और अपनी गिटार के जरिए हर बार ये दोंनों कुछ ना कुछ नया करते हैं। इसके साथ ही वो नए नए प्रयोग भी करते हैं। राज्य समीक्षा का उद्देश्य है कि ऐसे सिंगर्स की आवाज को हम पूरे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश तक पहुंचा सकें। पहाड़ी सिगर्स ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आवाज का लोहा मनवाया है। पहाड़ी टैलेंट की आज दुनियाभर में चर्चाएं हो रही है। इनमें से एक टैलेंट प्रीती सेमवाल और राहुल सेमवाल भी हैं, राज्य समीक्षा से बातचीत में प्रीती ने बताया था कि वो हरिद्वार की रहने वाली हैं। प्रीती सेमवाल और राहुल सेमवाल के बारे में कहा जाता है कि इनकी आवाज हर महफिल का समां बांध देती है। ये दोनों ही बेहतरीन आवाज और बेहतरीन संगीत के विशारद हैं। दोनों ने यू-ट्यूब और फेसबुक के जरिए लोगों तक अपनी आवाज का जादू पहुंचाने की मन में ठान ली थी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home