Video: पीएम मोदी का गढ़वाली में भाषण...और बढ़ गया उत्तराखंड का सम्मान...देखिए वीडियो
May 15 2017 8:37PM, Writer:मीत
13 फरवरी 2017 का वो दिन आखिर उत्तराखंड कैसे भूल सकता है। जब पीएम मोदी उत्तराखंड के श्रीनगर में भाषण देने आए थे। उन्होंने कहा था जय बदरी विशाल, बाबा केदारनाथ की जय। देवभूमि गढ़वाल का केंद्र बिंदु मा दूर-दूर से बटी अयां आप लोगू का यीं चुनावी सभा मा स्वागत चा। श्रीनगर के जीआईएंडटीआई ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यों ही गढ़वाली भाषा में अभिवादन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की, तो कार्यक्रम स्थल तालियों और नारेबाजी से गूंज उठा था। लगभग 53 मिनट के भाषण में मोदी ने उत्तराखंड के खाके को खींचते हुए महिला कल्याण, पर्यटन, रोजगार, पर्यावरण, नदी, पलायन और आपदा के मुद्दे को छुआ था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि पहाड़ में इतनी जल्दी इतना जनसैलाब यहां पहुंचा है।
उन्होंने कहा था कि ‘मैं घरों और पहाड़ियों में लोगों को खड़े होकर देख रहा हूं। भले ही उन्हें सुनाई नहीं दे रहा है। लेकिन वो इतनी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने कहा था कि 12 मार्च को वर्तमान सरकार भूतपूर्व सरकार बन जाएगी। 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड की इस वक्त की स्थिति पर वार करते हुए कहा था कि वाजपेयी सरकार ने तीन राज्य बनाए थे। छत्तीसगढ़ और झारखंड तमाम मुश्किलों के बावजूद तेजी से विकास कर रहे हैं। वहां पूंजी निवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। मोदी ने कहा था कि ‘क्या कारण है कि मेरा उत्तराखंड पिछड़ गया है।’ उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि जो लोग कहते थे कि हमारी लाश पर उत्तराखंड बनेगा। हम मरेंगे, लेकिन उत्तराखंड नहीं बनेगा। वो आज पिछले दरवाजे से उत्तराखंड में घुस गए।
उन्होंने कहा था कि जिसको उत्तराखंड से लगाव नहीं है, वो उत्तराखंड का भला नहीं कर सकता।जब उत्तराखंड के लिए लोग सड़कों में थे, तो यही लोग समाजवादी पार्टी के साथ थे। मोदी ने कहा था कि ये चुनाव किसी को सत्ता से बाहर करने के लिए नहीं है, बल्कि हमें उत्तराखंड को बदलना है। उन्होंने कहा था कि ‘मैं हैरान हूं कि जब चार धामों के कपाट बंद हो जाते हैं, तब यहां की सरकार विज्ञापन देती है कि धामों के दर्शन करे। जब कपाट बंद हो जाते हैं, तब विज्ञापन देकर क्या फायदा। जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो एक विजन के साथ उत्तराखंड आए हैं। इसी के आधार पर विकास होगा। आज उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है। हाल ही में मोदी केदारनाथ के दौरे पर आए थे और उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ के दर्शन किए थे। इसके साथ ही मोदी उत्तराखंड में अब कई योजनाओं को पटल पर ला रहे हैं, जिनमें रेल नेटवर्क सबसे बड़ी योजना बताया जा रहा है।