image: Pankaj sati documentary on ased kauthig

Video: पहाड़ी हुनर…’कौथिग’ पर सिर्फ एक फोन से बना डाली धांसू शॉर्ट फिल्म...देखिए

May 16 2017 3:16PM, Writer:मीत

आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं। इस वीडियो में आपको दिखेगा कि असेड़ कौथिक पर एक शॉर्ट फिल्म तैयार की गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म किसी HD कैमरा से शूट नहीं की गई है। ये फिल्म सिर्फ एक फोन से तैयार की गई है। अब जरा ये सोचिए कि आखिर इस फिल्म को किसने तैयार किया होगा। उस पहाड़ी बंदे का नाम है पंकज सती। ये वो ही पंकज सती है, जिसने इससे पहले दुबई में पहाड़ी गीतों से धमाल मचा दिया था। हम पंकज के बारे में आपको पहले भी बता चुके हैं। उत्तराखंड की संस्कृति को खुद में समेटे हुए पंकज हर दिन कुछ ना कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं। तो पंकज चल पड़े अपने पहाड़ की तरफ। असेड़ कौथिग चमोली के नारायणबगड़ और आस पास के गांवों में मनाया जाता है। कहा जाता है कि उत्तराखंड के सबसे बड़े कौथिग में से एक कौथिग ये भी है।

नारायणबगड़ और आसपास के गांवों में इस दौरान हर्ष और उल्लास में रहता है। इस दौरान भगवान भोलेनाथ अपने निवास परखाल से बाकी गांवों की तरफ भ्रमण के लिए निकलते हैं। इस दौरान लोग बाबा को अपनी तरफ से भेंट देते हैं। सभी गांवों में घूमने के बाद बाबा भोलेनाथ नदी में स्नान के लिए जाते हैं और आखिर में अपने गद्दी स्थल परखाल लौट जाते हैं। बाबा के अपने गद्दी स्थल आने के साथ ही लोग खुशी से झूमने लगते हैं। इसके अगले दिन एक बड़े कौथिग का आयोजन कराया जाता है। अब सवाल ये था कि आखिर उत्तराखंड की इस बेहतरीन संस्कृति को दुनिया के सामने कौन लाएगा। पंकज सती ने ये कदम उठाया और चल पड़े अपने मातृभूमि की तरफ। इस बार इरादा बिल्कुल साफ था कि किसी एचडी कैमरा से नहीं बल्कि एक स्मार्टफोन के जरिए ही ये वीडियो तैयार किया जाएगा।

अब जब ये वीडियो सबसे सामने आया तो देखने वाले हैरान हैं। ये पहाड़ियों का टैलेंट ही कह सकते हैं कि एक स्मार्टफोन के जरिए पूरी शॉर्ट फिल्म ही बना डाली। ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा होगा कि पहाड़ी हुनर किस तरह से बुलंदियों को छू रहा है। इसके अलावा पंकज एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। हरफनमौला पंकज के बारे में कहा जाता है कि एक बार उन्होंने जो अपने दिल में ठान ली, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इससे पहले पंकज ने राज्य समीक्षा से बात करते हुए अपनी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में भी बताया था। अपनी आवाज से तो पंकज लोगों का दिल जीत ही रहे हैं, लेकिन अब अपने कैमरा वाले हुनर से तो उन्होंने गदर ही ठा दिया है। उम्मीद है कि हर उत्तराखंडी को ये डॉक्यूमेंट्री काफी पसंद आएगी। जरा सोचिए अगर पंकज के हाथ में एच डी कैमरे होते, तो फिर क्या होता।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home