Video: पहाड़ी लड़कों ने झंडे गाड़ दिए...1 महीने में ही बना डाला यू-ट्यूब पर रिकॉर्ड !
May 17 2017 5:43PM, Writer:मीत
आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे हम पहले भी आपको दिखा चुके हैं। ये वो वीडियो है, जिसमें पहाड़ी बंदों ने साबित कर दिया है कि आवाज के मामले में उनका मुकाबला करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जी हां 7 अप्रैल को ओ साथी गाना यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था। उम्मीद तो पहले से ही थी कि आगे जो भी होगा वो शानदार होगा। लेकिन यहां तो उम्मीदों ने भी रिकॉर्डतोड़ दिया। पंये गाना 1 लाख व्यूज को पार कर गया है। इतनी जल्दी ही इस गाने को ऐसा फेम मिलना सच में कमाल है। पंकज सती, शाश्वत पंडित और अर्पित शिखर आज यू-ट्यूब की दुनिया में वायरल हो गए हैं। पंकज और शाश्वत की आवाज ने इस गाने में जान डाल दी थी। वहीं अर्पित ने बीच में जिस तरह से एक एक शब्द को दूसरे शब्द से जोड़ा है, वो लाजवाब है। जहां पंकज और शाश्वत गाने को छोड़ते हैं, वहां से अर्पित लोगों का दिल जीत लेते हैं।
उत्तराखंड का युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि चाहे वो पढ़ाई का क्षेत्र हो, चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या फिर वो सिंगिंग का ही फील्ड क्यों ना हो। हर जगह पहाड़ी लड़के अपना जलवा दिखा रहे हैं। अगर आपने ये गाना अब तक नहीं सुना है तो सुन लीजिए। हालांकि ये गाना जौनसारी और हिमाचली गाने का मिक्स वर्जन है, लेकिन जिस खूबसूरती से इन तीनों युवाओं ने इस गाने को अपनी आवाज से बांधा है, वो बेहतरीन और लाजवाब है। पंकज सती एक बेहतरीन सिंगर हैं और देहरादून के रहने वाले हैं। यू-ट्यूब पर आप पंकज के गाए हुए गानों को देख सकते हैं। इसके साथ ही इस गाने में शाश्वत पंडित हैं। शाश्वत अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं। शाश्वत ने हाल ही में देहरादून में हुए विरासत में अपनी शानदार परफॉर्मेंस भी दी थी।
इसके अलावा अर्पित शिखर भी उत्तराखंड के ही सिंगर हैं और यू-ट्यूब पर अपने गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाते रहते हैं। हालांकि इतनी तेजी से ये गाना यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर तो ये ही लगता है कि आने वाला वक्त इन तीन सितारों का है। इन तीनों युवाओं ने ये गाना बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को समर्पित किया है। जुबिन उत्तराखंड के रहने वाले हैं और इंटरनेशन लेवल पर ओ साथी गानी के रिप्रजेंट कर चुके हैं। आज जुबिन की आवाज का बॉलीवुड में सिक्का चलता है। हम्म हम्मा, मैं तेरे काबिल हूं जैसे कई हिट गाने जुबिन ने ही गाए हैं। कुछ वक्त पहले ओ साथी गाना जुबिन ने एमटीवी अनप्लग्ड पर गाया था। इस गाने में जुबिन के साथ रैपर बादशाह भी थे। कुल मिलाकर आप इस वीडियो को देखकर कह सकते हैं कि उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा से हर जगह लोहा मनवा रहे हैं।