image: pahadi girls beautiful dance in australia

Video: उत्तराखंडियों का ऑस्ट्रेलिया में धमाल...दुनिया को बताया पहाड़ी कौन हैं..देखिए वीडियो !

May 18 2017 4:42PM, Writer:मीत

उत्तराखंडी आज हर दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं। आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं। ये वीडियो देखकर आपको एहसास होगा कि किस तरह से देश ही नहीं बल्कि विदेश में पहाड़ी लोग अपनी संस्कति से दामन नहीं छुड़ाना चाहते। ये प्रोग्राम यूनाइटेड इंडियन ऑफ साुथ ऑस्ट्रेलिया गणेश फेस्टिवल का है। इस फेस्टिवल को ऑस्ट्रेलिया में मनाया जाता है। साउथ ऑस्ट्रेलिया में जितने भी भारतीय रहते हैं, वहां इस प्रोग्राम का आयोजन करते हैं। ये वीडियो हालांकि पिछले साल का है, लेकिन आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस प्रोग्राम में उत्तराखंड के भी फोक डांस को पेश किया गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं दो बच्चियां स्टेज पर आती हैं और किशन महिपाल के गाने ‘रानीखेता-रामढोला’ पर डांस करने लगती हैं। ये दोनों ही बच्चियां बेहद ही खूबसूरती से इस डांस में परफॉर्म कर रही हैं।

इन दो बच्चियों के बाद तीन लड़कियां स्टेज पर आती हैं और पहाड़ी गानों पर डांस करती हैं। जाहिर है कि पहाड़ी आज कहीं भी रहें, लेकिन अपनी संसकृति, अपनी सभ्यता को बिल्कुल भी नहीं भूलते। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि उत्तराखंड से लोगों का पलायन हुआ है। नौकरी और बेहतर जिंदगी की तलाश में पहाड़ों से निकल कर देश के बड़े शहरों में जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पहाड़ी कल्चर को अपने अंदर जिंदा रखते हैं। पहाड़ के लोगों के इस जज्बे से देश के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगों को सीखना चाहिए। भले ही ये पहाड़ों से दूर हो जाएं, लेकिन इनके दिल से पहाड़ दूर नहीं हो सकता है। जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए एक बार फिर से पहाड़ी संस्कृति की चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि पहाड़ी कहीं भी रहें लेकिन वो अपने कल्चर को नहीं भूल पाते हैं। वैसे भी कहा गया है कि अपनी जमीन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

आप कहीं भी रहे अपनी जड़ों को हमेशा याद रखिए। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दोनों बच्चियां अपने डांस से समा बांध रही हैं। किस तरह से वो पहाड़ी संस्कृति के साथ आत्मसात कर रही हैं। ये इन बच्चियों के माता पिता के संस्कार है जो उन्होंने अपनी प्यारी सी बेटियों में भरे हैं। यकीन मानिए ये वीडियो हर पहाड़ी के दिल को छू लेगा। देवभूमि से भले ही कोई दूर रहे, लेकिन फिर भी दिल में उत्तराखंड की हरियाली है। इसी हरियाली के दम पर जिंदगी की तमाम दुश्वारियां दूर होती हैं। ये गाना तो वैसे भी उत्तराखंड की हवाओं में है। लोकगीतों का अलग ही आनंद आता है। किसी भी पहाड़ी के लिए ये गाना उसके बचपन की यादों को ताजा करने वाला है। तो बिना देर किए आप भी देखिए ये गाना और देखिए। इतना जरूर है कि यू-ट्यूब पर ये डांस काफी ज्यादा हिट्स बटोर रहा है और इस वजह से इस वीडियो को हम आपके सामने लेकर आए हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home