पीएम मोदी बनाएंगे उत्तराखंड को नंबर-1...दो साल में पूरा होगा ये बड़ा काम !
May 19 2017 2:12PM, Writer:मीत
भारत में मोदी सरकार के तीन सफल साल पूरे हो गए हैं। अब सवाल ये है कि आखिर आने वाले दो सालों में मोदी क्या नया करने जा रहे हैं। तो लीजिए इस बारे में खुलासा हो गया है। मोदी सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी दो सालों में देश के हाइवे पर 5 लाख करोड़ रुपये का खर्चा करने जा रही है। पिछले 5 सालों में हाईवे के लिए जितने ठेके दिए हैं, उससे कहीं ज्यादा रकम आने वाले दो सालों में खर्च होगी। आपको बता दें कि पिछले सालों में केंद्र सरकार ने हाइवे के 40,000 किमी लंबाई के नए ठेके दिए थे। लेकिन अब आने वाले दो सालों में देश में 50,000 किलोमीटर सड़क के ठेके दिए जाएंगे। इनमें उत्तराखंड का नाम सबसे पहले है। कहा जा रहा है कि इस रूट में 44 इकनॉमिक कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही इस रूट में 10 एक्सप्रेस वे भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में ये मेगा प्रोजक्ट लॉन्च होने जा रहे हैं।
देश के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की है। ये योजना देश के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार हो रही है। इसके साथ ही गडकरी का ये भी कहना है कि इस बार उत्तराखंड के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है। नए राजमार्गों से मौजूदा सड़कों पर जाम घटाया जाएगा। इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स कॉस्ट 5 से 6 फीसदी कम होगी। इसके साथ ही गडकरी का कहना है कि माल ढुलाई करने वाली गाड़ियों को अलग से रूट तैयार किया जाएगा। इसका लॉजिस्टिक्स सेक्टर पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। अगले दो सालों के लिए जिन प्रोजक्ट पर काम होना है, उनमें चारधाम कनेक्टिविटी प्रोग्राम सबसे आगे है। इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट कनेक्टिविटी प्रोग्राम और बॉर्डर लिंकिंग प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े काम शामिल हैं। गडकरी का कहना है कि सरकार के पास अभी निर्माण के अलग अलग फेज़ में 10 एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट्स हैं।
उत्तराखंड के लिए ये प्रोजक्ट इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस प्रदेश में सड़़कों की हालत बेहद खस्ता है। लोग एक अदद सड़क के लिए तरस रहे हैं। अब माना जा रहा है कि मोदी देवभूमि में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। इस बड़े प्रोजक्ट के लिए एनएचएआई बॉन्ड्स, हाइवे के मॉनेटाइजेशन के रूप में बजट जुटाया जाएगा। इसके अलावा खास बात ये है कि इन प्रोजक्ट्स में से ज्यादातर पर हाइब्रिड अनूइटी मॉडल के तहत काम कराया जाएगा। कहा तो ये जा रहा है कि इस फाइनेंशियल ईयर में ही सरकार 15000 किलोमीटर हाइवे का निर्माण चाहती है। बीते तीन सालों में करीब 22000 किमी हाइवे निर्माण हो चुका है। यूपीए सरकार के आखिरी तीन सालों में 6000 किमी सड़क निर्माण हुआ था। अब देखना है कि पीएम मोदी का ये फॉर्मूला कितना कारगर साबित होता है।