image: Helicopter companies will open in rainy session

केदारनाथ में ऐसा पहली बार हो रहा है, बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर

Jul 25 2017 1:55PM, Writer:अमित

अगर आप इस बरसात केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। बरसात का मौसम है और देखा जाता है कि इस वक्त यात्रियों को केदार यात्रा में कई तरह की मुश्किलें आती हैं। लेकिन अब इन तमाम मुश्किलों का हल निकल रहा है। पहली बार मानसून में भी आप केदार यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ले सकेंगे। पहली बार मानसून के दौरान केदार के लिए हेली सेवा जारी है। हालांकि इस बीच कहा जा रहा है कि ये उड़ान पूरी तरह मौसम पर निर्भर होगी। इसके बाद भी करीब सौ यात्री हर दिन हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जा रहे हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि मानसून के दौरान जून के आखिरी हफ्ते में केदारनाथ के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी जाती हैं। इसके बाद बारिश खत्म होने पर सितंबर के दूसरे हफ्ते में हेलीकॉप्टर की उड़ान शुरू होती है। इसके बाद ये उड़ान कपाट बंद होने तक चलती है।

इस बार केदारनाथ में कुल 13 हेलीकॉप्टर कंपनियां उड़ान को संचालित कर रही थीं। इनमें से 10 कंपनियों ने बरसात के दौरान उड़ान बंद की थी। लेकिन तीन कंपनियां अभी भी डेरा डाले हुए हैं। हेरिटेज एविएशन के सीनियरका कहना है कि इन दिनों ज्यादातर वक्त मौसम खराब रहता है। इस वजह से नियमित उड़ानें नहीं हो पातीं। इसके साथ ही उनका कहना है कि ये तमाम उड़ान मौसम और बुकिंग पर निर्भर करती है। ऐसे मौसम में केदारनाथ का क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में इन दिनों हेलीकॉप्टर रहने से मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में आसानी मिल सकेगी। उनका कहना है कि कि तीनों कंपनियां हर दिन औसतन 17 से 18 उड़ान संचालित कर रही हैं। इस बीच रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी इस बारे में बयान दिया है। उनका कहना है कि साल 2003 में केदारनाथ के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी।

जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल का कहना है कि इस बार बरसात के मौसम में भी तीन कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। इसके साथ ही डीएम ने एक और बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि दरअसल, बरसात में उड़ान बंद करने के आदेश नहीं होते, लेकिन कंपनियां एहतियात के तौर पर उड़ान से परहेज करती हैं। डीएम ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आपात स्थितियों में इन कंपनियों की मदद भी ली जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो इस बरसात भी केदारनाथ यात्रियों के लिए हेली सेवा जारी रहेगी। अगर आप भी केदारनाथ जाने का मन बना रहे हैं तो इस बरसात में भी आपके लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों के दरवाजे खुले रहेंगे। फिलहाल मोर्चे पर 3 हेलीकॉप्टर कंपनियां ही डटी हैं। हेली कंपनियों का मानना है कि अगर इस बरसात ठीक ठाक बिजनेस हो जाता है तो आने वाले वक्त के लिए भी उनके लिए अच्छा संकेत होगा। देखना है कि आगे क्या होता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home