देवभूमि के सपूत कमलेश को भी मनाना था 15 अगस्त, देश के लिए शहीद हो गए !
Aug 15 2017 9:42AM, Writer:कपिल
15 अगस्त का दिन हम आपके लिए यादगार बनाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि आप 15 अगस्त को उत्तराखंड के उन वीरों की कहानी पढ़ें , जिन्हें भी ये 15 अगस्त मनाना था। लेकिन आपके प्राणों की रक्षा के लिए वो शहीद हो गए। मेजर कमलेश पांडे, कहीं ये नाम आप भूले तो नहीं ? और अगर भूल गए हैं तो एक बार फिर मेजर कमलेश की यादों को ताजा कर लीजिए। उत्तराखंड का ये लाल लाखों करोड़ों दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ गया था। हिंदुस्तान की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले इस वीर पहाड़ी की विदाई भी यादगार रही थी। आज आपको गर्व करना चाहिए अपनी इन पहाड़ी वीरों पर, जो आपके लिए अपनी जान की बाजी लगाकर चले गए। आज आप खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो सिर्फ इनकी बदौलत। याद रखिए अगर आपका परिवार है, तो इनका भी परिवार था। रक्षा बंधंन पर घर आना मेजर कमेलेश की ख्वाहिश थी।
स्वतंत्रता दिवस को शान से मनान भी मेजर कमलेश की ख्वाहिश थी। लेकिन सारी ख्वाहिशें नापाक आंतकियों ने फना कर दी। राखी के त्योहार से पहले ही मेजर कमलेश की टीम को पता चल गया था कि आतंकी भारत में घुसकर कोई बड़ी वारदात करने जा रहे हैं। देशवासियों का रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता खुशी खुशी बीते, इसके लिए मेजर कमलेश ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। आपके हाथ में आज आपकी बहन की राखी है, लेकिन मेजर कमलेश तो अपनी बहन की राखी भूल गए और दुश्मनों से दो-दो हाथ लेने चल पड़े। मेजर कमलेश अपने पीछे दो साल की बच्ची को छोड़कर गए हैं। इस मासूम सी बच्ची का जन्मदिन भी इसी महीने है। आज अपने परिवार को खुश देखना चाहते हैं, और आपकी इस खुशी के लिए मेजर कमलेश दुनिया से विदा हो गए।
पिछले हफ्ते ही बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सेना के एक अधिकारी की कॉल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। सैन्य अधिकारी ने बताया कि उनका बेटा शोपियां घाटी में देश के लिए शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के मेजर कमलेश शहीद हो गए थे। आर्मी हेडक्वार्टर ने इस खबर की पुष्टि की है कि हल्द्वानी-ऊंचापुल निवासी मेजर कमलेश पांडे समेत दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। मेजर कमलेश पाण्डेय 62 राष्ट्रीय रायफल में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। मेजर कमलेश पांडे की शहादत पर पूरे हिंदुस्तान की आंखें नम हैं। उत्तराखंड ने देश को ना जाने कितने ऐसे वीर दिए हैं, जिन्होंने सीमा पर हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी। राज्य समीक्षा का इस वीर जांबाज को सलाम।