‘पहाड़ों’ पर गूंजी सेना की शौर्य गाथा, BSF ने 3 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया
Aug 26 2017 8:34PM, Writer:Shantanu
घाटी में सुरक्षा बलों का जलवा बरकरार है। आतंकियों के खिलाफ सेना कहर बन कर टूट रही है। तो वहीं पाकिस्तान को भी माकूल जवाब दिया जा रहा है। घाटी में शनिवार का दिन भारतीय सेना से जुड़ी दो खबरों का दिन रहा। पहले तो पुलवामा में आतंकियों के हमले में भारतीय सेना के 8 जवान शहीद हो गए। उसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन की गुस्ताखी की। जिसका माकूम जवाब बीएसएफ ने दिया। सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर बड़ा एक्शन करते हुए पाकिस्तान के 3 जवानों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर में रजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इसके जवाब में भारत की तरफ से भी गोलियां दागी गई। जवाबी फायरिंग में 3 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं। इस घटना को लेकर BSF के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया गया। भारत की फायरिंग में पााकिस्तान के 3 रेंजर्स मारे गए।
बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि शनिवार दोपहर पाकिस्तान ने हल्के हथियारों से फायरिंग शुरू की। पाकिस्तान ने दोपहर 2.50 के करीब जम्मू इलाके में भी बिना उकसावे की फायरिंग की थी। इस से पहले आपको बता दें कि आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में BSF के जवान केके अप्पा राव घायल हो गए थे। हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। बीएसएफ के इस कदम के बाद पाकिस्तान को समझ में आ जाना चाहिए कि वो कितनी भी कोशिश कर ले कामयाब नहीं हो पाएगा। वो जितनी बार सीजफायर का उल्लंघन करेगा उतनी बार उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा। इस से पहले भी भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कश्मीर की दूसरी खबर पुलवामा में आतंकी हमला है। आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन की बिल्डिंग पर हमला किया। बताया जा रहा है कि इस घटना में भारतीय सेना के 8 जवान शहीद हो गए हैं।
इस बीच खबर है कि दो आतंकियो को भी सेना के जवानों ने मार गिराया है। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू का कहना है कि ये फिदायीन हमला है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में अभी दो आतंकी और छिपे हैं और फायरिंग लगातार जारी है। पिछले महीने 10 जुलाई की ही बात है जब अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था। खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि एक अनजान शख्स ने लोकल मीडिया को कॉल करके ये जानकारी दी है। इस शख्स ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का प्रवक्ता बताया है। उसका दावा था कि इस आतंकी हमले में कई जवान मारे गए हैं। इसके साथ ही उसने धमकी दी है कि अभी ऐसे और भी हमले किए जाएंगे। इस आंतकी हमले के बाद से साउथ कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।