केदारनाथ होगी पीएम मोदी के सबसे बड़े मिशन की शुरुआत, देवभूमि को प्रणाम !
Aug 27 2017 11:32AM, Writer:कपिल
धामों में सबसे ब़ड़े धाम कहे जाने वाले केदार धाम से ही अब पीएम मोदी के सबसे बड़े मिशन की शुरुआत होगी। आपको याद होगा कि इस बार जब केदार के कपटा खुले थे तो खद पीएम मोदी ही यहां सबसे पहले दर्शनों क लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने यहां रुद्राभिषेक भी किया था और लोगं से् अपील की थी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में केदारनाथ पधारकर यहां दर्शनों का लाभ उठाएं। केदार धाम को लेकर पीएम मोदी की अगाध श्रद्धा है। पीएम मोदी खद भी महादेव के बहुत बड़े भक्त कहे जाते हैं। कोई भी काम शरू करने से पहले वो महादेव को ही याद करते हैं। जब गुजरात में थे तो सोमनाथ महादेव के पास अक्सर दर्शनों के लिए जाते रहते थे। गजरात से भी मोदी कई बार उत्तपराखंड के केदारधाम में आ चुके हैं। अब जब मोदी प्रधानमंत्री बने हैं , तो केदार के प्रति उनकी श्रद्धा और ज्यादा अगाध हो गई है।
इस वजह से मोदी अपने अगले सबसे बड़े मिशन की शरुआत भी केदारधाम से करने जा रहे हैं। केदारनाथ से मोदी मिशन 2019 का शंखनाद करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द केदारनाथ में निर्माण कार्यों को पूरा कराया जाए। खबर है कि इस साल सितंबर में अमित शाह केदारनाथ पहुंचेंगे। यहां अमित शाह कार्यों का शिलान्यास करेंगे। केदारनाथ धाम को सुरक्षित, सुंदर और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार एक और योजना बना रही है। इस योजना के तहत सरस्वती और मंदाकिनी नदी के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इन दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए जगह जगह छोटे छोटे चबूतरे भी तैयार किए जाएंगे।
कहा जा रहा है कि सरस्वती नदी पर संगम से गेबिन वॉल तक 350 मीटर लंबे पित्र घाट का निर्माण होगा। सूत्रों का कहना है कि बीते 11 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के घर पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, एनआईएम के प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल और रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल मौजूद थे। इस बैठक में खास तौर पर केदारनाथ पुनर्निर्माण पर चर्चा की गई। इस बैठक में खास बात ये रही कि केदारनाथ में अक्टूबर 2018 तक सारे काम पूरा करने के ऑर्डर दिए गए हैं। इसेक बाद पीएम मोदी केदारनाथ से ही 2019 के महासमर का आगाज करेंगे। महादेव के आशर्वाद से मोदी अब तक जीतते आए हैं। इसलिए केदारनाथ के प्रति उनका अटूट प्रेम बढ़ता जा रहा है।