image: 8 accused of Pushpa gang arrested in Badrinath

उत्तराखंड: बदरीनाथ में 8 जेबकतरे गिरफ्तार, पुष्पा गैंग नाम का गिरोह यात्रियों को बना रहा निशाना

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आंध्र प्रदेश के पुष्पा गिरोह का सदस्य है। उसके बाद पुलिस ने अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्त में लिया।
May 9 2025 11:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस बीच, बदरीनाथ धाम में जेबकतरों के एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। ये गिरोह 'पुष्पा गैंग' के नाम से कुख्‍यात है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

8 accused of Pushpa gang arrested in Badrinath

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बीते मंगलवार को बदरीनाथ धाम में पुष्पा गैंग के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह आंध्र प्रदेश से हवाई यात्रा के माध्यम से यहां आकर उत्तराखंड चार धाम के तीर्थयात्रियों को अपना निशाना बनाता था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेता कृष्णा छेदोजा है, जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का निवासी है। यह गिरोह उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देश के अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं को निशाना बना कर उनसे कीमती सामान चुराने के लिए सक्रिय था।

कई यात्रियों ने दर्ज करवाई शिकायतें

इस अपराधी समूह की गतिविधियाँ तब स्पष्ट हुईं जब कई यात्रियों ने चोरी की शिकायतें दर्ज करवाई। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने सब-इंस्पेक्टर संजय रावत के निर्देशन में निगरानी इकाइयाँ बनाईं, और गुप्तचर अधिकारियों ने नज़र रखना शुरू कर दिया। बदरीनाथ धाम में जांच के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को एक महिला यात्री से चोरी करने की कोशिश करते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लिया।

2 लाख रुपये नकद सहित ये सामान बरामद

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आंध्र प्रदेश के पुष्पा गिरोह का सदस्य है। उसके बाद पुलिस ने अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्त में किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में टेमरला श्री राम, खम्मामपति गोपी, कृष्णा चेडोजा, चेडोजा कृष्णा, गुज्जी नागराज, उमा महेश्वरम रंगाराव और मणिकांता शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home