image: Srinagar Medical College gets 14 professors

गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 14 स्थाई प्रोफेसर, 15 दिनों में इन विभागों में होंगे तैनात

चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्थाई डॉक्टरों की सूची जारी की है और 15 दिनों के भीतर तैनात होने का निर्देश दिया है।
May 13 2025 11:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विभिन्न विभागों को 7 प्रोफेसर और 7 एसोसिएट प्रोफेसर मिले हैं।

Srinagar Medical College gets 14 professors

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा इन प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को पहले ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके थे, लेकिन कॉलेजों का आवंटन नहीं हुआ था। लेकिन बीते शनिवार को कॉलेजों का आवंटन किया जा चुका है, जिसके बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 14 डॉक्टर विभिन्न विभागों के लिए मिल चुके हैं। ये डॉक्टर 15 दिनों के भीतर ही अपनी ड्यूटी शुरू करेंगे।

इन प्रोफेसर्स को मिली नियुक्ति

बॉयोकैमेस्ट्री :- डॉ. कैलाश गैरोला,
डेंटिस्ट्री :- डॉ. अरूण कुमार गोयल,
फॉरेंसिक मेडिसिन :- डॉ. अनुज गुप्ता,
सर्जरी विभाग :- डॉ. राकेश रावत,
माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग :- डॉ. शेखर पाल,
पैथोलॉजी विभाग :- डॉ. पवन भट्ट,
फिजियोलॉजी विभाग :- डॉ. जय कुमार,
एनेस्थिसिया विभाग :- डॉ. सतेंद्र यादव,
बॉयोकैमेस्ट्री :- डॉ. अजीत ठाकुर,
जनरल मेडिसिन :- डॉ. अंकुर पांडे,
आर्थोपेडिक्स :- डॉ. सुभाष चंद,
ईएनटी :- डॉ. अर्जुन सिंह,
फार्माकोलॉजी :- डॉ. राजेंद्र शर्मा
साईकाइट्री :- डॉ. मोहित सैनी

15 दिनों के भीतर होंगे तैनात

सर्जरी विभाग में प्रोफेसर और जनरल मेडिसिन व आर्थो में एसो. प्रोफेसर की नियुक्ति से जनता की चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्थाई डॉक्टरों की सूची जारी की है और 15 दिनों के भीतर योगदान की सूचना देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, सभी नियुक्त स्थाई डॉक्टरों को दो वर्षों की परिवीक्षा अवधि में रखा जाएगा, इस दौरान किसी को भी अन्य संस्थान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home