‘अंडरग्राउंड’ होगा राम-रहीम, एक खबर से टेंशन में सरकार !
Aug 31 2017 3:39PM, Writer:सुरेश
कोर्ट ने राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई है। दो साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में ये बाबा दोषी है। उधर गुरमीत के अंधभक्तों का बवाल लगातार जारी है। इस वजह से हरियाणा सरकार टेंशन में है। अब बताया जा रहा है कि बाबा के इन भक्तों को देखकर हरियाणा सरकार बाबा को अंडरग्राउड करने की तैयारियां कर रही है। तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मन बनाया है कि बवाली बाबा को अंडरग्राउड कर दिया जाए। इस वजह से अब इस बाबा को कहां रखा जाएगा, ये बात फिलहाल सरकार ने किसी को नहीं बताई है। ये जानकारी गुप्त रखी जाएगी। खबर है कि बाबा को रातोंरात रोहतक से किसी और जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इस मामले में अब तक कोई ऑफिसर खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। रोहतक रेंज के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और इसमें गुरमीत को शिफ्ट करने के संकेत दिए थे।
वैसे देखा जाए तो ये कदम बेहद जरूरी भी है। गुरमीत के भक्तों को पता है कि वो कहां बंद है, इस वजह से वो कभी भी कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसलिए रोहतक से उसे शिफ्ट किया जा सकता है। बुधवार शाम चंडीगढ़ में जेल प्रशासन के बड़े अधिकारियों और गृ सचिव के बीच एक घंटे की बैठक हुई। बैठक में गुरमीत की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो इसी बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में गुरमीत को अंडरग्राउंड रखने का सुझाव दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले पर बड़े अधिकारियों ने सहमति जताई है। इस बीच हरियाणा डीजी जेल केपी सिंह ने इस बात की पुष्टि नहीं की। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही ये मामला ठंडा होगा, गुरमीत को तुरंत ही दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। संभव है कि गुरमीत को झज्जर या फिर सोनीपत की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
इससे पहले गुरमीत ने तिहाड़ जेल में शिफ्ट होने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि उसके वकील सुप्रीम कोर्ट से इस बात की इजाजत लेने की तैयारी में हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस ने एक खुलासा किया है। बताया गया है कि कोर्ट से रोहतक जेल तक जाते वक्त राम रहीम को भगाने की कोशिश हुई थी। कोर्ट का जैसे ही फैसला आया था तो गुरमीत ने ‘लाल बैग’ मांगा था। ये इशारा था कि समर्थकों के बीच ये खबर फैला दी जाए कि गुरमीत को दोषी ठहरा दिया गया है और वो उपद्रव मचा सकें। दरअसल लाल बैग एक कोड वर्ड था। इस कोड वर्ड के जरिए गुरमीत को भगाने की कोशिश होनी थी। पुलिस का कहना है कि कुछ उपद्रवियों ने ऐसा करने की भी कोशिश की थी, लेकिन ये कोशिश नाकाम साबित हुई। खैर अब बताया जा रहा है कि गुरमीत को अंडर ग्राउड कर दिया जाएगा, जिससे उसके भक्तों को पता ही ना चले कि आखिर बाबा किस जेल में बंद है।