image: Indian army action in myanmar

इंडियन आर्मी का बड़ा एक्शन, आतंकी कैंपों पर बरसाए बम, ऑपरेशन जारी

Sep 4 2017 4:49PM, Writer:कपिल

भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। म्यांमार बॉर्डर पर आतंकवादियों के कैंपों को तबाह कर दिया गया है। इसके लिए सेना ने पहले से ही एक्शन प्लान तैयार कर डाला था। आर्मी को खबर मिली थी कि नागा बॉर्डर पर आतंकी संगठन एनएससीएन (के) का एक कैंप चल रहा है। खबर मिलते ही आर्मी ने तुरंत कार्रवाई कर डाली। इसके साथ ही ये आतंकी कैंप पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही इस आतंकी संगठन का एक आतंकवादी भी मार गिराया गया है। भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के लॉन्‍ग्‍ाडिंग जिले में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना के जवानों को पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस ऑपरेशन को 2 से 3 पहले ही तैयार कर दिया गया था।

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे आतंकियों के कैंप पर भारतीय सेना ने अटैक कर दिया। इस कार्रवाई में इंडियन आर्मी के 21 पैरा (एसएफ) के जवान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय सेना की आतंकियों के खिलाफ ये एक बड़ी कामयाबी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कोई क्रॉस बॉर्डर एक्शन नहीं था। भारतीय सीमा में रहते हुए ही भारतीय सेना ने म्‍यांमार बॉर्डर पर स्थित इस कैंप को तबाह कर दिया। इस हमले के बाद मौके से कई आतंकी भाग निकले। मौके से सेना ने एके56 बरामद की है और इसके अलावा 200 कारतूस भी जब्त किए हैं। हालांकि सेना का ये ऑपरेशन अभी भी जारी है। बाकी आतंकियों पर सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले साल 2015 के जून महीने में भी म्यांमार सीमा पर आतंकियों के एक गुट के 38 आतंकियों को मार डाला था।

ये आतंकी भी एनएससीएन (के) और केवाईकेएल के थे। कहा जाता है कि इन आतंकी संगठनों ने इससे पहले भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाया था। 4 जून 2015 को आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में में 18 सैनिक शहीद हो गए थे जबकि 11 जवान घायल हो गए थे। आपको बता दें कि पीएम मोदी 5 सितंबर को म्यांमार जा रहे हैं। इस दौरान मोदी म्‍यांमार के तीन शहरों का दौरा करेंगे। ये दौरा कुछ लिहाज से बेहद अहम है। भारत इस वक्त म्‍यांमार के साथ अपने रणनीतिक और औद्योगिक संबंध बढ़ा रहा है। इसके ठीक उलट चीन और म्यांमार के बीच बेरुखी बढ़ती जा रही है। डोकलाम में तो भारत ने चीन का रणनीतिक हल निकाल लिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि म्यांमार की वजह से ये दोनों देश एक बार फिर से आमने-सामने आ सकते हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home