उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले शानदार तोहफा !
Sep 20 2017 8:03AM, Writer:ललित
उत्तराखंड के सरकारी कर्मतचारियों के लिए हम एक शानदार खबर लेकर आए हैं। राज्य के सरकारी निगमों, सरकारी उपक्रमो, प्राधिकरणों, निकायों और जिला पंचायतों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। इन कर्मचारियों को नए वेतन का तोहफा मिलने वाला है। इसके लिए 22 सितंबर और 25 सिंतबर को हईपावर कमेटी की बैठकें होनी हैं। आपको यहां ये भी बता दें कि सातवें वेतनमान पर शासन की हाईपावर कमेटी की मंजूरी हासिल हो चुकी है। इससे पहले कर्मचारी महासंघों ने 19 सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया था। इन महासंघों ने अपनी मांगों को लसेकर पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर डाला था। लेकिन सीएम त्रिवेंद्र, वित्त मंत्री प्रकाश पंत और मुख्य सचिव एस रामास्वामी के साथ सचिवालय में इन संगठनों की समझौता वार्ता हुई।
इस बातचीत में महासंघ और सरकार के बीच सहमति बन गई। इसके बाद ही निकाय, राज्य निगम, विकास प्राधिकरण, जल संस्थान, जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल स्थगित कर दी। इस बैठक में कछ खास सहमति बनी है। कहा गया है कि हाईपावर कमेटी ने बीती 24 जुलाई और 1 अगस्त को जिन निगमों को सातवां वेतनमान देने की सिफारिश की है, उन्हें सातवां वेतनमान देने के शासनादेश जल्द जारी किए जाएंगे। आने वाले 22 सितंबर और 25 सितंबर को एक बार फिर से हाईपावर कमेटी की मीटिंग होनी हैं। इसमें तमाम प्राधिकरणों के और उनके बोर्ड से पारित प्रस्तावों पर फैसला होगा। इसके बाद इन्हें 27 सितंबर को कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा। कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रशासनिक विभाग जल्द ही शासनादेश जारी करेंगे।
इससे कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिवाली से पहले मिल सकेगा। इससे पहले प्रदश क करीब 80 हजार कर्मचारियों ने ऐलान किया था कि वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। पहले ये हड़ताल एक दिन की थी लेकिन इसके बाद कहा गया कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा। तलेकिन हड़ताल शुरू होने से पहले ही सरकार ने सूझ-बूझ भरा फैसला लिया है। मांगों पर सहमति के बाद महासंघ ने अपना आंदोलन 10 दिन के लिए टाल दिया। 29 सितंबर को महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। खैर इतना जरूर है कि सरकार ने कोई बड़ी हड़ताल होने से पहले ही इन कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है। 27 सितंबर को देखना होगा कि राज्य सरकार इनके लिए कैसा दिवाली गिफ्ट लेकर आती है।