image: President ramnath kovind uttarakhand visit

देवभूमि को राष्ट्रपति का प्रणाम, इस दिन करेंगे बदरी-केदार दर्शन, गढ़वाली डिश खाएंगे !

Sep 20 2017 10:01AM, Writer:कपिल

जैसा कि हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच खास खबर ये है कि राष्ट्रपति के त्तराखंड दौरे का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 सितंबर को उत्तराखंड पहंच रहे हैं। इस दिन वो हरिद्वार में गंगा पूजन करेंगे और इसके बाद कुछ वक्त दिव्य प्रेम सेवा मिशन में बिताएंगे। दरअसल दिव्य प्रेम सेवा मिशन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले से ही जुड़े हैं। इसके बाद 24 सितंबर को राष्ट्रपति केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। यहीं से राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है और इस बैठक में ही ये जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति बनने के बाद राम नाथ कोविंद का ये पहला उत्तराखंड दौरा है।

राष्ट्रपति 23 सितंबर को दोपहर के बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेंगे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक द्वारा राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सेना की मध्य कमान की ओर से राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद ही राष्ट्रपति हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। हरिद्वार में राष्ट्रपति द्वारा हर की पैड़ी में गंगा पूजन किया जाएगा। इसके बाद वो दिव्य प्रेम सेवा मिशन में कुछ वक्त बिताएंगे। इसक बाद शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून के राजभवन पहुंचेंगे। राज्यपाल द्वारा उनके सम्मान में भोज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भोज के दौरान राष्ट्रपति को उत्तराखंड की पारंपरिक डिश भी परोसी जाएंगी। बताया जा रहा है कि खाने में दो पहाड़ी डिश भी होंगी।

इसके बाद राष्ट्रपति 24 सितंबर को सुबह राजभवन में पौधारोपण करेंगे। यहां से राष्ट्रपति केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएंगे। पहले केदारनाथ का दौरा किया जाएगा, इसके बाद बदरीनाथ का दौरा होगा और इसके बाद कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भोजन ग्रहण करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति को शुद्ध पहाड़ी डिश ही परोसी जाएगी। इस पहाड़ी डिश का राष्ट्रपति भरपूर आनंद लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड से लगाव नया नहीं है, ये बहुत पुराना है। एक वक्त था जब कोविंद हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में काम करते थे। कहा जाता है कि इस दौरान वो उत्तराखंड की कई जगहों में घूमे थे। अब देश के 14वें राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। देखना है कजि इस बार वो देवभूमि से कितनी यादें लेकर जाएंगे।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home