image: Saubhagya yojna inauguration by PM Modi

‘सौभाग्य ऊर्जा’ से दमकेगा उत्तराखंड, पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान !

Sep 25 2017 9:11PM, Writer:कपिल

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी ने उस योजना का आगाज कर ही दिया है, जिसका इंतजार देश के साथ साथ उत्तराखंड को भी था। जी हां उस सौभाग्य योजना की आगाज हो गया है। इसका सीधा एक लक्ष्य है कि अगले डेढ़ साल के भीतर उत्तराखंड समेत देश के ग्रामीण इलाकों को रोशन करना है। इस योजना का नाम है सौभाग्य योजना। सरकार का प्लान है कि इस योजना के तहत गरीबों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। इसके साथ ही देश के उत्तराखंड समेत सुदूर ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंच सके। इस योजना के तहत में 3 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाया जाना तय किया गया है। देखा जाए तो देश के पर्वतीय राज्यों इससे काफी फायदा मिल सकता है। उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बिजली की परेशानी बेहद है। उत्तराखंड सरकार काफी वक्त से पीएम मोदी से राज्य के लिए बिजली की मांग कर रही है।

इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह का कहना है कि इस योजना को वक्त से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक ही गरीबों का अंधकार दूर करने वाली इस योजना को पूरा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के जरिए भी ग्रामीण इलाको में बिजली पहुंचाई जाएगी। इस योजना के तहत सरकार आने वाले 5 सालों तक मरम्मत का खर्च उठाएगी। इसके अलावा LED बल्ब, बैटरी और एक पंखे के लिए मुफ्त में बिजली दी जाएगी। खास बात ये भी है कि गरीबों को सब्सिडी देकर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने 3 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। माना जा रहा है कि इस योजना के तहत इस साल के दिसंबर महीने तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण कर दिया जाएगा। बिजली मंत्री आरके सिंह का कहना है कि केंद्र ने राज्य सरकारों से बिजलीकरण के प्रोजेक्ट्स तैयार करने को कहा है।

इसके लिए हर राज्य को केंद्र से सहमति मिलने के बाद फंड जारी किया जाएगा। इस दिंसबर तक इस काम को पूरा भी कर लिया जाएगा। इसके अलावा भी इस योजना के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है। इस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए राज्य को सब्सिडी दी जाएगी। इस हफ्ते हुई कैबिनेट मीटिंग के एजेंडा में ये योजना रखी गई थी। मीटिंग के बाद वित्त मंत्री ने खुद इस योजना के बारे में बताते हुए कहा था कि इस योजना की पुष्टि सरकार के फैसले के बाद कर दी जाएगी। इस वक्त सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार 2019 का टारगेट भी तैयार कर चुकी है। पावर सेक्टर में सुधारों की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बताया कि सरकार बिजली खरीदने से जुड़े कानूनों को और ज्यादा कड़ा करने जा रही है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home