Video: उत्तराखंडी छोरे का डांस देखकर ऋतिक रोशन हैरान, बॉलीवुड की पहली पसंद बना ये पहाड़ी
Oct 26 2017 6:42PM, Writer:कामिनी
उत्तराखंड के राघव जुयाल के बारे में तो आपने सुना ही होगा। राघव अपने खास स्लो मोशन डांस की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हुए थे। इस बार वो एक और बात को लेकर चर्चाओं में हैं। राघव की फैन फॉलोविंग वैसे देखा जाए तो फिल्मस्टार्स में भी कम नहीं है। हर कोई राघव के डांस का दीवाना है। बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर ऋतिक रोशन भी उनके डांस के दीवाने हैं। अगर आपको यकीन नहीं होता तो ये डांस जरूर देखिए। ऋतिक रोशन खुद एक शो में राघव से कहते हैं कि एक बार स्लो मोशन वाला डांस करके दिखाएं। राघव डांस प्लस सीजन-3 में बतौर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं। इस सीजन में हर हफ्ते राघव दर्शकों और मेहमानों के साथ हंसी मजाक करते रहे। एक शो के दौरान ऋतिक रोशन ने खुद उनसे डांस करने की अपील की थी। आप भी ये वीडियो देखकर खुश हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
डांस प्लस सीजन थ्री के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट ऋतिक रोशन आए थे। वहां ऋतिक का सामना राघव जुयाल से हुआ। ऋतिक ने राघव को एक बेहतरीन डांसर कहा और उनसे रिक्वेस्ट की कि एक बेहतरीन डांस कर के दिखाएं। खास बात ये है कि राघव ने इस डांस के लिए ऋतिक की ही फिल्म के गाने को चुना। उन्होंने दिल क्यों ये मेरा शोर करे गीत पर ऐसा डांस किया कि ऋतिक का मुंह खुला का खुला रह गया। इसके बाद राघव ने ऋतिक को मंच पर बुलाया और कहो ना प्यार है गीत पर डांस कर दिखाया। वैसे डांस के मामले में राघव कहीं से भी ऋतिक से कम नहीं है। जिसने भी ये डांस देखा वो खुश हुए बिना नहीं रह पा रहा है। आज उत्तराखंड के युवा जिस तरह से आगे बढ़ते जा रहे हैं, ये डांस उस बात का सबूत भी है। जाहिर है कि आप भी ये वीडियो देखकर इस पहाड़ी लड़के पर गर्व जरूर करेंगे।