image: Deepak rawat new action

Video: आईएएस दीपक रावत का एक्शन देखिए, दुबई में बैठा जलालू खान हिल गया

Nov 7 2017 11:54AM, Writer:amit

ये वो वीडियो है, जिसे आप बार बार देखना चाहेंगे। ये वीडियो रिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत के एक्शन का है, जिससे साबित होता है कि अपने काम को लेकर वो किस तरह से सजग हैं। दरअसल इस वक्त में ुत्तराखंड में कुछ ऐसे जिलाधिकारी हैं, जो अपने कामों से ही जनता के दिलों में जगह बना रहे हैं। चाहे आप बात दीपक रावत करें, या फिर मंगेश घिल्डियाल की करें या फिर सोनिका सिंह हों। हर कोई अपने कामों से समाज में अलग ही छाप छोड़ रहा है। अब हम आपको हरिद्वार डीएम दीपक रावत के नए एक्शन के बारे में बता देते हैं। दरअसल हरिद्वार में एक मेडिकल स्टोर दुबई में बैठे आदमी द्वारा चलाया जा रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब डीएम दीपक रावत ने एसडीएम मनीष सिंह के साथ पुराने रानीपुर मोड़ स्थित आर्या मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।

डीएम को जब इस बारे में पता चला तो वो खुद हैरान रह गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हरिद्वार में दुबई के एक शख्स द्वारा दुकान चलाई जा रही है। डीएम दीपक रावत दोपहर बाद टीम के साथ इस स्टोर पर पहुंचे। यहां कर्मचारी से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया। ये सुन कर कर्मचारी के हाथ पांव फूल गए। कर्मचारी ने पहले को डॉ. आरडी शर्मा को फोन पर बुलाया। आरडी शर्मा ने ये दुकान किराए पर ली थी। डीएम ने आरडी शर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि दुकान का लाइसेंस जलालू खान के नाम से चल रहा है। डीएम ने अपने मोबाइल से फोन लगाया गया तो जलालू की लोकेशन दुबई में मिली। एसडीएम मनीष सिंह ने इसके बाद जलालू से बात की तो पता चला कि वो बीते 6 साल से दुबई में ही है।

हरिद्वार में उसने अपने नाम का लाइसेंस किराये पर दिया हुआ है। तुरंत ही मेडिकल स्टोर पर मौजूद दवाओं की भी जांच शुरू हुई। मेडिकल स्टोर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी मिलीं। जिलाधिकारी ने मेडिकल को सीज कर दिया। आप समझ सकते हैं कि ये जिलाधिकारी उस मिट्टी के बने हैं, जिन्हें सिर्फ समाज के लिए काम करना आता है। अब जरा इस एक्शन का ये वीडियो देखिए


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home