Video: पवित्र देवभूमि को नमन, ये युवा नए अंदाज में लाए वो गीत, जो हमारी सांसों में है
Dec 6 2017 11:22AM, Writer:कपिल
कभी कभी आखों को सुकून मिलता है और दिल को चैन मिलता है कि उत्तराखंड में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो संस्कृति को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अच्छा इसलिए लगता है कि आज का युवा कहीं भी जा रहा है, कुछ भी कर रहा है, लेकिन उसके दिल में उत्तराखंड है। गर्व होता है ऐसे युवाओं पर, जो अपने दिल में उत्तराखंड के लिए अलग जगह बनाकर चलते जा रहे हैं। अब जरा आप इन नए लड़कों को देखिए। ये वीडियो जितना खूबसूरत है, उतनी ही खूबसूरती से इस गीत को पेश किया गया है। वो गीत जो हमारी सांसों में घुला है, हमारा बचपन जिससे जुड़ा है। सोमेश गौर...इस लड़के का नाम है सोमेश, जो कि कोटद्वार के रहने वाले हैं। सोमेश दिल्ली में एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं लेकिन दिल में गढ़वाली म्यूजिक के लिए बहुत कुछ करने का विचार है।
यह भी पढें - Video: 10 साल की इरा थपलियाल, उत्तराखंड की प्यारी सी परी एक संदेशा लाई है, देखिए
यह भी पढें - Video: I LOVE MY उत्तराखंडी संस्कृति, गजब के हुनरमंद हैं ये गढ़वाली छोरे, देखिए
ऐसे में सोमेश ने अपने उस सपने को भी पूरा करना चाहा। सोमेश की मां सुधा गौर टीचर हैं और पिता आईटीआई में हैं। वॉयस ऑफ उत्तराखंड नाम से सोमेश ने यू-ट्यूब पर एक चैनल भी तैयार किया है। ‘जौ जस देई’ ये वो गीत है, जिसे कभी नरेंद्र सिंह नेगी जी ने गाया था। इस गीत के बोल उस वक्त भी उतने ही प्रभावशाली थे, जितने आज हैं। ऐसे प्रभावशाली गीत को आवाज देना और उस पर इतना खूबसूरत वीडियो तैयार करना किसी के वश की बात नहीं है। लेकिन वो कर दिखाया है इन लड़कों ने। हर शब्द के साथ बदलती तस्वीरें और हर तस्वीर के साथ सामने दिखती खूबसूरत वादियां, किसी को और क्या चाहिए ? जब इतना सब कुछ सामने हो तो कोई इस गीत को सुनना पसंद कैसे नहीं करेगा। वैसे भी ये गीत तो गढ़ देश की आन बान और शान रहा है।
यह भी पढें - उत्तराखंड को बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर का प्रणाम, देवभूमि के लोगों के बारे में बोले खास बात
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड में घूमने आई यूरोप की लड़की, गांव में रही और गाती हैं शानदार पहाड़ी गीत
सोमेश के साथ ही इस गीत में सती और मनीष ने म्यूजिक दिया है। इसके सिनेमेटोग्राफर ध्रुव गुरुंग हैं। डीओपी का काम नवीन खंतवाल ने संभाला है। असिस्टेंड डायरेक्टर रुदल कुमार, एडिटर विक्रमाजीत सिंह ने बेहतरीन काम किया है। इस म्यूजिक वीडियो की प्रोड्यूसर वंदना बिष्ट हैं। ये वीडियो देखिए