Video: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटे इन 4 जिलों में बर्फबारी
Dec 25 2017 9:08AM, Writer:कपिल
उत्तराखंड के लिए एक बार फइरप से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जी हां इस बार उत्तराखंड के चार जिलों को मुख्य रूप से चेताया गया है। बी़चे दिनों में उत्तराखंड में बर्फबारी होने से मौसम का मिजाज बदल गया था। इसके बाद एक बार फिर से धूप खिली, तो सर्दी से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर प्रदेश के चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लोगों को जरा सावधान रहने की सलाह दी गयी है।
यह भी पढें - देहरादून में रानी पद्मावती की जमीन पर कब्जे की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा
यह भी पढें - देवभूमि के इस जिलाधिकारी ने वो कर दिखाया, जो आज तक नहीं हो पाया था
खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तराखंड में इससे पहले सीजन की दो बर्फबारी हो चुकी हैं। इस वजह से शीतलहर का असर मैदानों में भी देखने को मिला था। दिख रहा है कि पहाड़ों में दिन में तो धूप खिली रही, लेकिन इसके बाद शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊंची चोटियों में अभी भी बर्फ होने से निचले इलाकों में शीतलहर से रात के समय पारा काफी गिर रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 23 सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यह भी पढें - विडियो: खेल मंत्री का "रेप" पर बड़ा बयान, खेल संघ अधिकारियों में दहशत !
यह भी पढें - उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 4 मार्च से एग्जाम, 5 मई को रिजल्ट
तो कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। उधर केदारनाथ में भी लगातार बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी केदार में पुनर्निमाण का काम जारी है।