उत्तराखंड में अचानक पहुंचे योगी आदित्यनाथ, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास मुलाकात
Dec 27 2017 9:46AM, Writer:कपिल
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के लिए पहुंच गए। पहले तो योगी ने सीएम से उनके कैंट रोड स्थित आवास में मुलाकात की और उसके बाद दोनों ने जमकर बातें की। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने की एक खास वजह है। हिमाचल प्रदेश के नए सीएम जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण आया था। बताया जा रहा है कि खुद सीएम त्रिवेंद्र ने ही योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया था। इस मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्यों के विकास को लेकर अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की। हाल ही में हिमाचल में बीजेपी सरकार बनी है और इसके लिए जयराम ठाकुर को सीएम बनाने पर सहमति बनी थी।
यह भी पढें - हरीश रावत चुनाव नहीं लड़ेंगे, खुद किया ऐलान, वजह जानकर हर कोई हैरान !
यह भी पढें - उत्तराखंड में रोजगार के 1 लाख नए मौके, 4.34 लाख गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी
इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी के सीएम से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर गए थे। इस दौरान दोनों ही मुख्यमंत्रियों के बीच परिवहन करार पर दस्तखत किए गए थे। 17 साल बाद उत्तराखंड को ये तोहफा मिला था। इससे उत्तराखंड को सालाना 15 करोड़ रुपये रुपये टैक्स मिलने की पक्की संभावना है। खास बात ये है कि यूपी रोडवेज की बसों द्वारा अब तक उत्तराखंड को टैक्स नहीं मिल रहा था। लेकिन इस करार के तहत अब यूपी रोडवेज को हर महीने उत्तराखंड को करीब सवा करोड़ रुपये टैक्स देना होगा। जो कि उत्तराखंड के फायदे की बात है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें उत्तराखंड सीमा में हर रोज 216 मार्गों पर 2472 ट्रिप लगाएंगी। इसी तरह उत्तराखंड रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में रोजाना 335 मार्गों पर 1725 ट्रिप लगाएंगी।
यह भी पढें - उत्तराखंडियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, जनवरी में बनेगा उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड!
यह भी पढें - उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, 17 साल का इंतजार खत्म, परिवहन करार को मिली मंजूरी
साल 2000 में उत्तराखंड यूपी से अलग हो गया था। इसके तीन साल बाद तक उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा यहां सुविधाएं दी गई। साल 2003 में उत्तराखंड परिवहन निगम का गठन किया गया। लेकिन इस दौरान दोनों प्रदेशों में बसों के संचालन और परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर एक मत नहीं बना था। बीते सत्रह साल में 15 बार हाईकमेटी की बैठक हुई, लेकिन तभी भी सहमति नहीं बनी। लेकिन इस बार उत्तराखंड ने इन तमाम अड़चनों को दूर कर उत्तर प्रदेश को मना ही लिया। खैर माना ये भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सीएम और उत्तराखंड के सीएम के बीच मुलाकात लगातार रंग ला रही है। अब उत्तर प्रदेश के सीएम उत्तराखंड आए तो उनकी भी काफी आवाभगत की गई। शायद ऐसा भी पहली बार दिख रहा है कि यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में बीजेपी के सीएम हैं।