देहरादून से दिल्ली सिर्फ 3 घंटे, हाई तकनीकि वाला एक्सप्रेस-वे बनेगा, ये होंगी खास बातें
Jan 9 2018 6:07PM, Writer:कपिल
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देहारदून आए थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं। गडकरी ने एक खास बात जनता को बताई। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 2019 से पहले पहले ही उत्तराखंड की सड़कें बेहतर रूप में दिखेंगी। गडकरी का कहना है कि उत्तराखंड में रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा विकसित करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 2019 से पहले पहले उत्तराखंड की सड़कों की तस्वीर हर हाल में बदलनी है। सीएम त्रिवेंद्र रावत से चर्चा के दौरान नितिन गडकरी से कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही कई योजनाओं पर फाइनल फैसला लिया गया है। गडकरी ने खास बात ये बताई कि केंद्र सरकार ने देहरादून से एक्सप्रेस वे बनाने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस वे को शिमला तक जोड़ा जाएगा।
यह भी पढें - उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार के 5 बड़े ऐलान, साल के पहले महीने मिले 5 बड़े गिफ्ट
यह भी पढें - पहाड़ी शेर की दहाड़, देश के वीर सपूतों के हाथ में होगी ‘स्वदेशी’ पॉवर, मोदी खुश हुए !
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सही काम तरह से काम हुआ तो देहरादून से दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे का रह जाएगा। फिलहाल देहरादून से दिल्ली का सफर 6 से 7 घंटे का है। इस एक्सप्रेस वे के लिए हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली में इस वक्त मेरठ एक्सप्रेस वे को तैयार करने का काम चल रहा है। इन काम में बेहद तेजी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी टेक्नोलॉजी को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे में इस्तेमाल किया जाएगा। गडकरी का कहना है कि चारधाम में 400 किमी रोड के काम के टेंडर जारी हो चुके हैं। इस साल दिसंबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ से मानसरोवर को जोड़ने वाली सड़क पर भी काम शुरू कर दिया गया है। नितिन गडकरी ने मीडिया को बताया कि 2019 के खत्म होने से पहले पहले देवभूमि की सड़कों की तस्वीर बदल जाएगी।
यह भी पढें - उत्तराखंड में हैं देश के दो सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन, गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट
यह भी पढें - Video: देवभूमि की संस्कृति के रंग में रंगेगी दिल्ली, 26 जनवरी को राजपथ पर भव्य नजारा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा दिलाया कि वो सपनों को पूरा करने पर यकीन करते हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि 2019 से पहले ही उत्तराखंड में सड़कें एक नए रूप में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ेंगे। लेकिन एक पेड़ को काटने के बदले 10 पेड़ लगाए जाएंगे। प्लान्टेशन के लिए प्रति किलोमीटर 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने इसके साथ ही इपने काम करने के अंदाज के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिंदगी वनडे क्रिकेट के मैच की तरह है। उन्होंने कहा कि उन्हें बॉल बर्बाद करना पसंद नहीं है। या तो शॉट मारो या आउट हो जाओ। उन्होंने बताया कि जहां हिम्मत है वहां रास्ता है। खैर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। ऐसे में अब आने वाले वक्त में कब तक ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार होता है, देखना होगा।