image: Dehradun boy made double hundred in t-20 cricket

देहरादून के क्रिकेटर ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, 20-20 क्रिकेट में बनाया पहला दोहरा शतक

Jan 23 2018 2:46PM, Writer:कपिल

अगर ये कह दिया जाए कि उत्तराखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, तो गलत नहीं होगा। ऐसी क्रिकेट की प्रतिभाओं के लिए बस इंतजार उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड बनने का हो रहा है। आज हम आपको एक शानदार खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खिलाड़ी का नाम है पारस धीमान, जो कि देहरादून के पटेलनगर के रहने वाले हैं। पारस ने आठ साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। आज इस खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। क्या आपने कभी सुना है कि किसी खिलाड़ी ने टी-20 में दोहरा शतक जमाया हो ? शायद नहीं लेकिन देहरादून के लड़के ने ये कर दिखाया। अब तक क्रिस गेल के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 175 रन बनाने का रिकॉर्ड है। आईपीएल में क्रिस गेल ने ये कमाल किया था। हालांकि उस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल नाबाद रहे थे।

यह भी पढें - उत्तराखंड के छोरों का वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज, दक्षिण अफ्रीका की टीम 189 रनों से हारी
यह भी पढें - देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में जल्द होंगे इंटरनेशनल मैच, BCCI ने दी एक और GOOD NEWS
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा 156 रन बनाने का रिकॉर्ड है। अब देहरादून के लड़के ने इस सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल देहरादून के कसीगा ग्राउंड पर उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन ओर से स्व. माधोलाल हवेलिया मेमोरियल प्रेसिडेंट कप का आयोजन करवाया गया है। इस टूर्नामेंट में की बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है। सोमवार को इस मैदान पर हिमालयन ईगल्स और रॉयल क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला था। इस मैच में पारस ने अपने बल्ले से हाहाकार मचा दिया। विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए पारस सबसे बड़ी मुश्किल बन गए। रॉयल क्रिकेट एकेडमी के टॉस जीता और हिमालयन ईगल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हिमालयन ईगल्स की ओर से पारस धीमान ने सिर्फ 89 गेंदों में 26 चौके और 12 छक्कों की बदौलत 223 रन ठोक दिए।

यह भी पढें - पहाड़ी तेज गेंदबाज की गति से ऑस्ट्रेलिया हुआ पस्त... अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में पहाड़ी पावर का जलवा
यह भी पढें - उत्तराखंड की पहली महिला बॉक्सर, नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल पक्का
पारस ने इस मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। जब पारस ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो उनके कोच रविंद्र नेगी थे। पारस एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। वो यूपीएल, यूएसएल में अपनी प्रतिभा दिख चुके हैं। आजकल पारस हिमालयन ईगल क्रिकेट एकेडमी के लिए खेल रहे हैं। पारस एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में बीफार्मा फोर्थ ईयर के छात्र हैं। वो उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से तीन बार नार्थ जोन टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं। फिलहाल ये दोहरा शतक पारस का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। खासतौर पर उत्तराखंड में आज तक ऐसा नहीं हुआ है। उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद भट्ट ने इस बारे में कुछ बातें बताई हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड में 20-20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए हैं। पारस ने रिकॉर्ड बनाया।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home