image: Pm modi to visit kedarnath soon

केदारनाथ के दर पर इतिहास रचेंगे मोदी, देश में कोई पीएम आज तक ऐसा नहीं कर पाया

Feb 11 2018 7:06AM, Writer:कपिल

उत्तरांखड के बाबा केदारनाथ पर पीएम मोदी की अटूट आस्था है। केदारनाथ आपदा से लेकर अब तक लगातार पीएम मोदी यहां नजर बनाए हुए हैं। पिछली बार जब केदार के कपाट खुले थे और बंद हुए थे, दोनों ही वक्त पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर भगवान शिव के अलौकिक रूप के आगे शीश नवाया था। एक बार फिर से पीएम मोदी केदारनाथ आएंगे। खास बात ये है कि इस बार पूरे रास्ते पैदल चलकर मोदी अपने प्रोजक्ट का जायजा लेंगे। इस वक्त केदार में कड़ाके की ठंड के बाद भी काम लगातार जारी है। वीरान पड़ी गरुड़चट्टी को जोड़ने के लिए पैदल रास्ता तैयार किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल और नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल भी इस काम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कपाट खुलने के वक्त केदार आएंगे।

यह भी पढें - केदारनाथ क्यों आना चाहते थे पीएम मोदी ? लीजिए...ये रही 5 बड़ी वजहें...
यह भी पढें - केदार दर्शन के साथ ही पीएम मोदी का देवभूमि को बड़ा तोहफा...उत्तराखंड को बड़ी सौगात !
अगर इस बार फिर से पीएम मोदी केदार आते हैं, तो वो देश के पहले ऐसे पीएम होंगे, जो कपाट खुलने और बंद होने के दौरान लगातार तीन बार केदार आए। ठंड में बर्फ और मिट्टी को काटकर पैदाल रास्ते का निर्माण हो रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले ढाई किलोमीूटर रास्ते का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान गरुड़चट्टी को जाने वाला पैदल रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया था। केदारनाथ से भी गरुड़चट्टी को जाने वाला पैदल मार्ग मंदाकिनी नदी बहाव में तबाह हो गया था। पिछले साल 20 अक्टूबर को पीएम मोदी ने फिर से गरूड़चट्टी को जोड़ने की नीव रखी थी। अब इसका काम भी लगातार तेजी से चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि अप्रैल महीने में यात्रा शुरू होने से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। केदारनाथ में गरूड़चट्टी को जोड़ने के नेहरू पर्वतारोहण की टीम जबरदस्त जज्बे के साथ काम कर रही है।

यह भी पढें - केदारनाथ को लेकर पीएम मोदी का सख्त रुख, त्रिवेंद्र सरकार से मांगा कामों का हिसाब
यह भी पढें - केदारनाथ के लिए एक्शन मोड में पीएम मोदी, 2018 का दशहरा बनाएगा इतिहास !
आपदा के वक्त केदारनाथ से पुराना घोड़ा पड़ाव के बीच बना झूला पुल बह गया था। कर्नल अजय कोठियाल के संस्थान NIM द्वारा इस पुल को तैयार किया जा रहा है। उधर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल भी इस काम को निपटाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इस पैदल मार्ग का निरीक्षण करेंगे और गरुड़चट्टी तक पैदल जाकर पुरानी यादें ताजा करेंगे। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने इस बारे में मीडिया को खास बातें बताई हैं। उनका कहना है कि गरूड़चट्टी के लिए केदारनाथ से पैदल मार्ग का निर्माण शुरू हो चुका है। यात्रा शुरू होने से पहले इसका काम खत्म कर लिया जाएगा। लिनचौली से भी गरुड़चट्टी को जोड़ने के लिए प्लान तैयार हो रहा है। देखना है कि कितनी जल्दी बाबा केदार अपने भव्य रूप में दिखते हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home