Video: गढ़वाली फिल्म में काम करेंगी श्रद्धा कपूर ! टिहरी में अपने फैंस को बताई खास बात
Feb 12 2018 8:06PM, Writer:कपिल
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर आजकल उत्तराखंड में हैं । खूबसूरत बॉलीवु़ड अभिनेत्री श्रद्धा खास तौर पर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा ने शानदार अभिनय किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इसके बाद भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। अब श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। इसके लिए वो नई टिहरी में मौजूद हैं। पहाड़ों में जैसे ही श्रद्धा आईं, तो वो वहां की खूबसूरती में खो गई। उन्होंने उत्तराखंड को फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से बेहतरीन बताया है। इसके अलावा श्रद्धा ने यहां आकर बच्चों के बीच भी कुछ वक्त बिताया। श्रद्धा को बच्चों से बेहद लगाव है। इसके अलावा शाहिद कपूर इस फिल्म में एक वकील का रोल निभा रहे हैं।
यह भी पढें - Video: पहाड़ी गीतों में भी छा गई ये अदाएं...कौन है 18 साल की ये लड़की ? 2 मिनट में जानिए
यह भी पढें - Video: गढ़वाली बोलना सीखकर उत्तराखंड पहुंचे शाहिद कपूर, टिहरी में शूटिंग की शुरूआत !
श्रद्धा पहले ही दिन अपने फैंस से मिली। उन्होंने लोगों को निराश नहीं किया। प्रशंसकों के साथ उन्होंने अपनी खूब फोटो खिंचवाई और बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए। इस दौरान लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या वो उत्तराखंड की किसी फिल्म में काम करेंगी ? श्रद्धा ने भी खुशी खुशी इस प्रस्ताव को मानने का इशारा किया। बड़े अखबार दैनिक जागरण ने बताया है कि इस दौरान श्रद्धा से स्थानीय व्यक्ति अनिल बिजल्वाण ने पूछा कि क्या वो किसी गढ़वाली फिल्म में काम करेंगी, तो इसके जवाब में श्रद्धा ने हाथ उठाया और कहा कि ‘पक्का ऐसा जरूर करूंगी’। खास बात ये रही कि बच्चे इस दौरान श्रद्धा की तरफ अपनी कॉपियां और डायरियां फेंकते रहे, श्रद्धा भी एक बेहतरीन प्लेयर की तरह कॉपियां कैच करती रही और सभी कॉपियों पर अपने ऑटोग्राफ दिए। फिल्म में श्रद्धा टिहरी में बने एक घर में ही दिखेंगी।
यह भी पढें - Video: उर्वशी रौतेला का उत्तराखंड से प्यार देखिए, मुंबई में हजारों लोगों के सामने गाया पहाड़ी गीत
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड की बेटी लेकर आई है एक खूबसूरत पहाड़ी गीत...देखिए
बताया जा रहा है कि बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म के लिए श्रद्धा 15 फरवरी से शूटिंग शुरू करेंगी। टिहरी के होटल मधुबन में इस फिल्म की शूटिंग की गई। होटल मधुबन में ही शाहिद कपूर का घर बनाया गया है। फिल्म में आपको काफी अच्छी लोकेशन भी दिखेंगी। श्रद्धा कपूर कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब आप बच्चों और फैंस के साथ श्रद्धा की मस्ती का ये वीडियो भी देखिए