image: China  helicopter entered in indian territory of uttarakhand

उत्तराखंड में चीनी घुसपैठ की खबर, 4Km अंदर तक घुसे हेलीकॉप्टर, 5 मिनट तक उड़ते रहे!

Mar 26 2018 2:44PM, Writer:कपिल

लग रहा था कि डोकलाम के बाद चीन खामोश बैठ जाएगा। लेकिन सही मायनों में ऐसा नहीं है। डोक लाम में भले ही चीन ने कूटनीतिक हार मानी हो, लेकिन उसके ठीक बाद चीन के ही अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में लिया गया था कि चीन चुप नहीं बैठेगा और उसकी नजर भारत के कुछ इलाकों पर है। अब एक बार फिर से चीन की घुसपैठ की खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में चीन के तीन हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को पार कर अंदर घुसे। देशभर के बड़ी वेबसाइट्स में इस खबर को प्रमुखता से छापा गया है। साथ ही ये खबर भी है कि बीते एक महीने में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब चीन के हेलीकॉप्टर सीमा के भीतर घुसे हैं। बताया जा रहा है कि 10 मार्च को 2018 को चीन के तीन हेलीकॉप्टर बाराहोती में घुसे। इसके बाद ये हेलीकॉप्टर्स 4 किलोमीटर तक आकर करीब 5 मिनट तक यहां उड़ते रहे।

यह भी पढें - उत्तराखंड में फिर हुई चीन की घुसपैठ, वीर जवानों ने खदेड़ दिया !
अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक प्रशासन इस बारे में किसी भी घटना से इनकार कर रहा है। एक रिपोर्ट कहती है कि चीन ने इस साल अब तक 45 बार भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। लद्दाख, उत्तराखंड के बराहोती, अरुणाचल और हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में घुसपैठ की। इससे पहले भी चमोली के बाराहोती क्षेत्र में घुसपैठ की खबरें आ चुकी हैं। चीन से जुड़ी भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मानी जाती है। खास तौर पर बाराहोती क्षेत्र। ये इलाका 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है। यहां स्थानीय लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं। ये चरवाहे इस इलाके में मवेशियों के साथ डेरा डालते हैं। डोकलाम के बाद चीन की नजर यहां है। सूत्रों का कहना है कि 10 मार्च को यहां के लोगों ने सीमा की तरफ से हेलीकॉप्टर आते देखा। इसके बाद ये हेलीकॉप्टर मंडराते रहे और कुछ देर बाद वापस चले गए। इस बारे में अधिकारी कुछ कहने से इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढें - डोकलाम के बाद उत्तराखंड पर चीन की नजर, दे डाली जंग की धमकी !
इस बारे में कुछ और भी खास बातें हैं। खुफिया सूत्रों के हवाले के बताया गया है कि उत्तराखंड के बराहोती, लद्दाख के बुर्तसे, लद्दाख के ट्रिग हाइट, और लद्दाख के ही डेपसांग में चीनी हेलीकॉप्टरों ने घुसपैठ की। खबर ये भी है कि 8 मार्च 2018 को भी लद्दाख के ट्रैक जंक्शन में कुछ ऐसा ही हुआ था। सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर दो चीनी हेलीकॉप्टर्स करीब 18 किलोमीटर अंदर भारत के एयर स्पेस में मंडराते रहे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 27 फरवरी को भी लद्दाख के डेपसांग और ट्रिग हाइट में भी चीनी सेना के हेलीकॉप्टर ने 19 किलोमीटर तक घुसपैठ की। इसके अलावा लद्दाख का ट्रिग हाइट और डेपसांग इलाका भी सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है। इस इलाके में भारत का महत्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डी एयरफील्ड है, जिस पर चीन घुसपैठ के जरिए नजर रखता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home