image: Seven encounter in uttar pradesh

योगी आदित्यनाथ के राज में गुंडों का खेल खत्म, 24 घंटे में 7 एनकाउंटर, 1 साल में 950 मुठभेड़!

Mar 26 2018 9:24PM, Writer:कपिल

योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आना बंद हो गई थीं। इस बीच शनिवार और रविवार को यूपी पुलिस के एक के बाद एक एनकाउंटर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश थर्रा गया। कानून-व्यवस्था पर सख्ती का आलम ये है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में बदमाश खुले में नहीं बल्कि जेलों में महफूज महसूस कर रहे हैं। सबसे पहले नोएडा के फेज 3 में पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी का एनकाउंटर कर दिया। बदमाश के पास से AK- 47 और एक राइफल बरामद की गई है। श्रवण के खिलाफ हत्या के कई मामले दिल्ली-एनसीआर में दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में ADG प्रशांत कुमार बाल-बाल बचे, उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक और एनकाउंटर हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी के म्यू सेक्टर में मुठभेड़ हुई।

यह भी पढें - उत्तराखंड में अचानक पहुंचे योगी आदित्यनाथ, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास मुलाकात
इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। जितेंद्र पर लूट हत्या और चोरी का केस चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। दनकौर थाना इलाके में भी मुठभेड़ हुई । यहां 2 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी। दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे। गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास अवैध तमंचा, कारतूस, 04 मोबाइल फोन मिला है। इसके साथ ही इनके पास से एक ट्रक भी बरामद हुआ है। इसके अलावा गाजियाबाद में भी एक एनकाउंटर हुआ। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हो गया। 1 मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।

यह भी पढें - योगी आदित्यनाथ के राज में बदमाशों की बोलती बंद, 10 महीने में 921 एनकाउंटर
राहुल नाम के बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने को कोशिश की। जवाब में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। गाजियाबाद के विजयनगर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सोनू सुंदर गिरफ्तार हुआ। योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि यूपी में अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। सहारनपुर में भी 25 हजार का इनामी बदमाश अहसान मारा गया है। मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बसीकलां गांव के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश और एक सब इंस्पेक्टर सोबिर नागर के घायल होने की सूचना है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home