image: Jolly Grant airport got award for customer care satisfaction

देहरादून के जौलीग्रांट का जलवा, देश के सबसे पसंदीदा एयरपोर्ट में तीसरे नंबर पर

Apr 6 2018 12:47AM, Writer:मीत

शानदार खबर है। उत्तराखंड के लिहाज से तो बेहद ही अच्छी खबर है। ये खबर देहरादून के जौलीग्राट एयरपोर्ट से जुड़ी है, जिसका जलवा आज पूरा देश देख रहा है। कुदरत की हसीन वादियों के बीच बने इस एयरपोर्ट में जो भी आता है, खुश हो जाता है। आलम ये है कि देश के सबसे पसंदीदा एयरपोर्ट में जौलीग्रांट अब तीसरे नंबर पर आ गया है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एविएशन डिपार्टमेंट के आंकड़े बता रहे हैं। खबर है कि एविएशन डिपार्टमेंट ने देशभर के उन लोगों के बीच सर्वे कराया, जो अक्सर हवाई सफर करते हैं। देशभर के यात्रियों ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बेहद पसंद किया है। सभी ने इस एयरपोर्ट में मौजूद व्यवस्थाओं को देश के दूसरे एयरपोर्ट्स से बेहतर बताया है। इसके अलावा भी कुछ और खास बातें हैं। ये भी जान लीजिए।

यह भी पढें - उत्तराखंड में भी योगी आदित्यनाथ वाला फॉर्मूला, अब ‘फीस के लुटेरे’ सावधान हो जाएं !
1 अप्रैल को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके नतीजे पेश किए। कस्टमर केयर सेटिस्फैक्शन इंडेक्स में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को देशभर में तीसरा स्थान दिया गया है। ये सम्मान केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर को दिया गया। बताया जा रहा है कि एविएशन मंत्रालय की टीम ने इससे पहले इस एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और इसके बाद यात्रियों से भी फीडबैक लिया। इस सबके बाद रिजल्ट निकला तो देहरादून एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला । जाहिर है कि अब आप ये भी जानना चाहेंगे कि आखिर इस मामले में पहला और दूसरा नंबर किसका है। इस मामले में पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ का रायपुर एयरपोर्ट है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर राजस्थान का उदयपुर एयरपोर्ट है।

यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस का जवान, जिसने देश को क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया था
जौलीग्राट एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोज शर्मा ने इस बारे में कुछ खास बातें मीडिया को बताई हैं। उनका कहना है कि देहरादून एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही हर यात्री का पूरा ख्याल रखा जाता है। उनका कहना है कि ये सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस अवॉर्ड के लिए देशभर के तमाम एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा से लेकर खाने-पीने और यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था का देखा गया था। एयरपोर्ट की साफ-सफाई कैसी है, इस बात का भी आंकलन किया गया था। इन सब बातों को देखने के बाद ही ये सम्मान दिया जाता है। उम्मीद तो ये ही है कि इस सम्मान को पाने के बाद देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन और भी ज्यादा जोश के साथ काम करेगा। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से आप सभी को बधाई।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home