केदारनाथ में कपाट खुलते ही 7 दिन तक होगा भव्य शो, अमेरिकी कंपनी तैयार है!
Apr 11 2018 5:31PM, Writer:कपिल
ऐसा शायद पहली बार होगा, जब केदारनाथ के कपाट खुलेंगे तो सात दिन का भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में सबसे खास बात होगी लेज़र शो की। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसके लिए तमाम तैयारियां कर चुकी हैं। अब आपको बताते हैं कि इस लेज़र शो की क्या क्या खास बातें होंगी। केदारनाथ में पहली बार ‘शिव गाथा’ का मेगा शो आपको एक अलग ही दुनिया में ले चलेगा। अमेरिकन कंपनी इस हाईक्लास लेजर शो की तैयारी कर चुकी है। इस शो का नाम है‘आदि अनंत शिव’। 25 मिनट के लेजर शो में शिव और केदारपुरी के संबंधों पर रोशनी डाली जाएगी। 7 दिन तक केदारनाथ में ‘आदि अनंत शिव’ शो की प्रस्तुति दी जाएगी। इस शो में इस्तेमाल होने वाला सामान करीब 30 टन वजनी होगा। बताया जा रहा है कि इस सामान को केदारनाथ तक पहुंचाने में करीब 10 दिन लगेंगे।
यह भी पढें - उत्तरकाशी के चांगसील ट्रैक पर भटके 20 लोग, रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम रवाना
कपाट खुलने के उपलक्ष्य में महादेव का स्वागत जोर शोर से होगा। सात दिन तक केदारपुरी में इस लेजर शो की भव्यता बिखरेगी। खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस शो लेकर काफी उम्मीदें हैं। उन्हें केदार पर अटूट आस्था है। आज तक केदारनाथ में इतने बडे़ स्तर पर कोई लेज़र शो नहीं हुआ है। इस बार इस कार्यक्रम को लेकर सरकार बेहद उत्साहित नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में ये लेज़र शो कपाट खुलने के एक दिन पहले से शुरू होगा। हालांकि इसके लिए स्थानीय पंडितों से कुछ बातें भी की जाएंगी। केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुल रहे हैं। इस लिहाज से सरकार के पास तैयारी के लिए अभी वक्त है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार वे एक एनआरआई के माध्यम से बातचीत की है। NRI के माध्यम से अमेरिकी कंपनी इस लेजर शो का आयोजन करने जा रही है।
यह भी पढें - देवभूमि की बेटी ने पहले बॉलीवुड में नाम कमाया, अब केदारनाथ की महिमा दुनिया को बताएगी
एनआरआई की संबंधित कंपनी इस कार्यक्रम के लिए केदारनाथ मंदिर की मैपिंग भी कर चुकी है। केदारनाथ मंदिर परिसर में बायीं ओर की दीवार पर इस लेजर शो की प्रस्तुति दी जाएगी। इस बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार कपाटोद्घाटन के अवसर को यादगार बनाना चाहती है। सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले यात्री शिव की महिमा को उच्चस्तरीय तकनीक के जरिये देखें। सीएम आगे बताते हैं कि केदारनाथ में पहली बार ऐसा आयोजन होगा और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुल मिलाकर कहें तो इस बार केदार में आपको एक भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। अगर इस बार का आयोजन सफल रहता है तो आने वाले वक्त में भी इस तरह के आयोजन से देश और दुनिया का ध्यान उत्तराखंड की तरफ खींचा जा सकता है।