केदारनाथ के कपाट खुलते ही बनेगा रिकॉर्ड, PM मोदी समेत 19 राज्यों के CM आएंगे
Apr 14 2018 7:13PM, Writer:मनीषा बिष्ट
इस बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही बड़ा रिकॉर्ड भी तैयार होने जा रहा है। ये पहली बार होगा जब केदारनाथ धाम के कपाट खुलते वक्त पीएम मोदी समेत 19 राज्यों के मुख्यमंत्री मौूद होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि खुद पीएम मोदी इस भव्य उत्सव को यादगार बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। ये प्रबल संभावना जताई जा रही है कि कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर लेजर शो देखने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी शासित 19 राज्यो के मुख्यमंत्री वहां मौजूद होंगे। दरअसल इस बार केदार को एक भव्य रूप दिया जा रहा है। जून 2013 में आई आपदा के बाद से केदारघाटी वीरान हो गई थी। इसके बाद यहां पुनर्निमाण किया गया। बीते साल केदार के कपाट खुलने के वक्त पीएम मोदी मौजूद थे और कपाट बंद होते वक्त भी वो यहां आए थे।
यह भी पढें - बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर में अब ऑनलाइन पूजा, पेटीएम से होगा चढ़ावा
बीते साल ही उन्होंने यहां नई केदारपुरी तैयार करने की बात कही थी। नई केदारपुरी भी बनकर लगभग तैयार है। अब 29 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। 28 अप्रैल की शाम केदारनाथ में लेजर शो कराने की योजना तैयार हुई है। इस लेजर शो में केदार धाम की महत्ता को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही शिवजी के अनेक रूप, शिव महोत्सव की भी झकियां दिखाई जाएंगी। आयोजन के लिए हर स्तर पर अफसर तैयारियों में जुटे हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि इस बार केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते वक्त पीएम मोदी के साथ साथ 19 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। ये पहला मौका हो सकता है जब इतने वीवीआईपी केदारनाथ पहुंच रहे हैं। खास बात ये भी है कि अब भक्त गण मंदिर पहुंचे बिना भी केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा करवा सकेंगे।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड में 15 अप्रैल को दिखेगा ग़जब नज़ारा, दहकते अंगारों पर नाचेंगे जाख देवता
जो लोग ऑनलाइन पूजा का विकल्प चुनेंगे, उनकी पूजा की जिम्मेदारी मंदिर समिति के पास होगी। वेदपाठी भक्त का नाम और गोत्र को पुकारकर उस तरह से पूजा करेंगे, जैसे श्रद्धालु के सामने मौजूद रहने पर होती है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पूजा का प्रसाद डाक के जरिए श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाया जाएगा। अगर आप भी इस पूजा की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो मंदिर समिति की वेबसाइट www.badrikedar.org वेबसाइट पर जाएं। यहां आप अपनी पूजा की बुकिंग करवा सकते हैं। इस साल से पेटीएम से दान देने की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक और काम किया गया है। इस बार यात्रियों के लिए मुफ्त चाय की व्यवस्था है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा भंडारा भी लगाया जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो श्रद्धालुओं के लिए ये एक बेहतरीन खबर है।