image: images snow fall in the hills and storme in the plains

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी… देखिए तस्वीरें

May 8 2018 9:31PM, Writer:शैलेश

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पूरी तरह से बदल गया है। मैदानी इलाकों में बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं, तो पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ- केदारनाथ और बद्रीनाथ में 3 इंच तक बर्फबारी हुई जिससे यात्रा रोक दी गई। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में ही रोक दिया गया है। उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते आजरी दबरकोट के पास सड़क पर पहाड़ टूटने से मलबा गिरा है, जिससे यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर भी लामबगड़ में मलबा गिरने से रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिससे चारधाम यात्रा कर रहे यात्रियों का काफिला सुरक्षा के मध्यनजर रोक दिया गया है। आज केदारनाथ में पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक मनोज रावत भी फंस गए थे। मंगलवार को बदरीनाथ में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था। वहीं केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी रुक-रुक कर होती रही। स्क्रॉल कीजिए और चित्रों में देखिये उत्तराखंड में मौसम का हाल ...

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
1 /

मंगलवार को केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन ईंच से अधिक बर्फ जम गई। सोमवार से ही केदारनाथ में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई बारिश और बर्फबारी का दौर करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रहा। मौसम खराब होने बावजूद बाबा केदार के भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई। श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
2 /

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पूरी तरह से बदल गया है। मैदानी इलाकों में बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं, तो पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ- केदारनाथ और बद्रीनाथ में 3 इंच तक बर्फबारी हुई जिससे यात्रा रोक दी गई। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में ही रोक दिया गया है।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
3 /

उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते आजरी दबरकोट के पास सड़क पर पहाड़ टूटने से मलबा गिरा है, जिससे यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर भी लामबगड़ में मलबा गिरने से रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिससे चारधाम यात्रा कर रहे यात्रियों का काफिला सुरक्षा के मध्यनजर रोक दिया गया है। आज केदारनाथ में पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक मनोज रावत भी फंस गए थे। मंगलवार को बदरीनाथ में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था। वहीं केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी रुक-रुक कर होती रही।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
4 /

मंगलवार को केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन ईंच से अधिक बर्फ जम गई। सोमवार से ही केदारनाथ में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई बारिश और बर्फबारी का दौर करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रहा। मौसम खराब होने बावजूद बाबा केदार के भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई। श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
5 /

खराब मौसम के चलते केदारनाथ के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवा भी सोमवार से प्रभावित रही। मंगलवार को सुबह छह बजे से गुप्तकाशी, फाटा व शेरसी हेलीपैड से सात हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर धाम के लिए उड़ान भरने लग गए थे, लेकिन दोपहर के बाद खराब मौसम के कारण हेली सेवा बंद रही।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से लबालब हुई चोटियां, मैदानी इलाकों में तेज आंधी

images snow fall in the hills and storme in the plains
6 /

उत्तराखंड में चारधामों में तो जैम कर बर्फबारी हुई ही, गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। हेमकुंड में भी बर्फबारी के चलते यात्रा की तैयारियों के कार्य पर असर पड़ा। खराब मौसम के चलते देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा और बागेश्वर में सम्बंधित जिलाधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home