image: Star politician of bjp in tharali sub election

उत्तराखंड में उपचुनाव के दंगल में उतरेंगे दिग्गज, थराली पहुंचेंगे बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक

May 10 2018 8:02PM, Writer:कपिल

थराली उपचुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल है, तो कांग्रेस के लिए ये चुनाव परीक्षा की घड़ी है। दोनों ही पार्टियां जोर-शोर से इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। अब बीजेपी में बगावती सुर थमते नजर आ रहे हैं। गुड्डूू लाल साफ कह चुके हैं कि वो मुन्नी देवी के पक्ष में ही प्रचार करेंगे। अब थराली उपचुनाव को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि थराली उपचुनाव के दौरान मुन्नी देवी के प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस प्रचार अभियान में उतरने वाले हैं। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक बीजेपी ने बुद्धवार को ही 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की थी।

यह भी पढें - Video: थराली उपचुनाव से पहले बीजेपी को मिली गुड न्यूज़, ठंडे पड़े बागियों के तेवर
बीजेपी के राष्ट्रीय महांमत्री संगठन रामलाल, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, स्मृति ईरानी, अजय टम्टा, तीरथ सिंह रावत और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में केंद्र के दिग्गज नेताओं के अलावा प्रदेश के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक सभी स्टार प्रचारक बारी-बारी से मुन्नी देवी के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही इस लिस्ट में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का भी नाम है। सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, मदन कौशिक, डॉ. धनसिंह रावत भी चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी पढें - उत्तराखंड के ढाई लाख कर्मचारियों को मिली सौगात, त्रिवेंद्र सरकार ने दी खुशखबरी
लिस्ट में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, संजय कुमार, रेखा आर्य, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, नरेश बंसल, गजराज सिंह बिष्ट, खजान दास, मोहन प्रसाद थपलियाल, महेंद्र भट्ट, बलवंत सिंह भौर्यालय, शक्ति लाल शाह, सुरेंद्र सिंह नेगी, चंदन रामदास, मुकेश कोहली, भरत सिंह चौधरी और रीतू खंडूड़ी के नाम भी शामिल हैं। साफ है कि थराली उपचुनाव में बीजेपी की साख दांव पर है। इसके लिए मजबूत तैयारियां हो रही है। भारतीय जनता पार्टी ने थराली उपचुनाव में पूर्व विधायक मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले ही पहले पार्टी के प्रदेश मंत्री बलवीर घुन्याल ने इस्तीफा देकर और फिर हाल में पार्टी में शामिल हुए गुड्डू लाल शाह के बागी तेवरों ने मुश्किलें भी खड़ी की थी। लेकिन बीजेपी किसी भी हालात से निबटने के लिए जुटी हुई है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home