image: Record pilgrims coming to visit uttarakhand char dham

देवभूमि में चार धामों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सिर्फ 10 दिन के भीतर उमड़ा आस्था का सैलाब

May 10 2018 9:17PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड यानी देवभूमि, अपने आध्यात्म और दिलकश खूबसूरती के लिए ये प्रदेश देश और विदेश के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। इस बार चार धाम यात्रा में तो अलग ही रिकॉर्ड बन रहा है। सिर्फ 10 दिन के भीतर ही पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते दिख रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बदरीनाथ में सिर्फ 10 दिन के भीतर 104659 यानी एक लाख चार हजार से ज्यादा लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। उधर केदारनाथ धाम में भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कपाट खुलने के 10 दिन के भीतर ही केदारनाथ धाम में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। इसके अलावा गंगोत्री में अब तक 64 हजार से ज्यादा भक्त शीश नवा चुके हैं। यमुनोत्री की बात करें तो सिर्फ 10 दिन के भीतर यहां आंकडा 70 हजार के पार पहुंचने वाला है।

यह भी पढें - बदरीनाथ में 600 साल बाद बदला गया छत्र, तैयार करने में लगा 4 किलो सोना और हीरा
यह भी पढें - बदरीनाथ पहुंची बाहुबली की देवसेना, देवभूमि के चारों धाम को किया प्रणाम...देखिए तस्वीरें
कुल मिलाकर देखें चारों धामों में 10 दिन के भीतर 3 लाख 30 हजार से ज्यादा श्रदालु आ चुके हैं। ये मई का महीना है इस बार तो उम्मीद जताई जा रही है कि बदरीनाथ में धाम में पूरे सीजन में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे। केदारनाथ धाम में भी इस यात्रा सीजन में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंदिर समिति ने उम्मीद जताई है कि यमुनोत्री और गंगोत्री में भी इस बार 6-6 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। कुल मिलाकर कहें तो इस बार उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार की कोशिशें रंग ला रही हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से कहा कि चार धाम_यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसी का नतीजा है कि इस बार रिकॉर्ड मात्रा में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home