जनरल बिपिन रावत की आतंकियों को खुली चेतावनी, हर मोर्चे पर तैयार है भारतीय सेना
May 11 2018 2:49AM, Writer:कपिल
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत अपने तेज-तर्रार अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर के पत्थरबाज़ युवाओं और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। जनरल रावत का कहना है कि अगर कश्नीर का युवा हाथ में बंदूक उठाता है तो ये आजादी मांगने का कोई तरीका नहीं हैं। कश्मीर के युवाओं द्वारा आतंकी संगठनों और पत्थरबाजों के गुट में शामिल होने की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि युवाओं को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। इसलिए इस रास्ते पर चलकर आजादी का ख्वाब ना पालें। जनरल बिपिन रावत ने साफ कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के एनकाउंटर किए जा रहे हैं। और वो मारे गए आतंकियों की संख्या को ज्यादा महत्व नहीं देते। उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर आतंकियों द्वारा भारतीय सेना को छेड़ने की कोशिश की गई, तो किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढें - उत्तराखंड के लिए जनरल बिपिन रावत का बड़ा काम, ऐसे चुकाएंगे मातृभूमि का कर्ज !
जनरल बिपिन रावत ने साफ तौर पर कहा कि आतंकियों का एनकाउंटर जारी है और ये आगे भी जारी रहेगा। जनरल रावत ने कहा कि कश्मीरी युवाओं को समझना होगा कि सुरक्षा बल क्रूर नहीं हैं। उनके दिमाग में जबरदस्ती ये भाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सीरिया और पाकिस्तान को देख लीजिए। उन्होंने कहा कि सीरिया और पाकिस्तान जैसे मुल्कों में ऐसी परिस्थियों में हवाई शक्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सब के बाद भी भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में हर किसी की मदद की जा रही है । उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकना या हमला करना गलत है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले गढ़वाल राइफल के जवानों पर कश्मीर में एफआईआर दर्ज की गई थी। सेना द्वारा कहा गया था कि जवानों ने अपने बचाव में पत्थरबाजों पर गोलियां चलाईं थी।
यह भी पढें - जनरल बिपिन रावत की चीन को खुली चुनौती, ‘ तैयार है सेना , बस इशारे की देर है’ !
इस मामले के बाद से आर्मी चीफ के तेवर और भी ज्यादा तल्ख हो गए हैं। जनरल बिपिन रावत ने कश्मीरी युवाओं के हाथ में हथियार थामने पर कहा कि 'बंदूक उठानेवालों और आजादी के नाम पर झूठे सपने दिखानेवालों को वो साफ संदेश देना चाहते हैं कि इस रास्ते पर आगे बढ़ने से कुछ नहीं मिलेगा। भारतीय सेना कार्रवाई करती आई है और करती रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकियों की भर्ती का काम अभी भी चल रहा है और उन्हें इस बात की जानकारी है।उन्होंने कहा कि ‘’मैं रास्ता भटक चुके युवाओं को ये बताना चाहता हूं कि आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं’। इसके जवाब में हुर्रियत कांग्रेस के नेता मीर वाइज़ उमर फारूख ने कहा कि अंग्रेज भी भारत के लिए कभी ऐसा ही कहा करते थे। अब देखना है कि आगे बिपिन रावत क्या पलटवार करते हैं।