उत्तराखंड के लिए अगले 24 घंटे का अलर्ट, बदरी-केदार जाने वाले श्रद्धालु सावधान रहें
May 13 2018 12:59PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के लिए बार बार मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है। बीते तीन दिन से उत्तराखंड में चटख धूप है। लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से गरज के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने जब जब पहाड़ों के लिए भविष्यवाणी की है, तब तब वो सतच भी साबित हुई है। शनिवार से ही उत्तराखंड में मौसम बदलना शुरू हो गया था। बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर हिमपात हुआ है। अब बताया जा रहा है कि आने वाले 24 घंटे केदार-बदरी जाने वाले यात्रियों के लिए भी मुश्किल हो सकते हैं। देहरादून में बौझारें पड़ेंगी और मौसम अचानक बदल जाएगा।
यह भी पढें - 25 मई से दुनिया की नजर उत्तराखंड पर, एशिया के सबसे बड़े आयोजन के लिए टिहरी तैयार
यह भी पढें - देवभूमि में दर्दनाक हादसा, मिस कुमाऊं रनरअप की मौत, मिस वर्ल्ड बनना था सपना
बदरीनाथ, केदारनाथ के अलावा गंगोत्री की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। मौसम केंद्र दिल्ली द्वारा भी कहा गया है कि पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में रविवार को तूफान और आंधी हो सकती है। शनिवार से ही मुनस्यारी के ऊंचाई वाले हिस्सों जैसे पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नागनीधूरा और छिपलाकेदार में बारिश के बाद हल्का हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस था। फिलहाल मौसम विभाग का अनुमान कहता है कि अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है।